नई दिल्ली: दिल्ली में आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. समर्थक शाम होने से पहले अपने प्रत्याशी दिलीप पांडेय की जीत के लिए रोड शो निकाल रहे हैं. तिमारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी दिलीप पांडे के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में झाड़ू लेकर रोड में शामिल होने आए हैं.
आज शाम से थम जाएगा चुनावी प्रचार
आज दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. जिसके लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी पूरी जी जान से जुटे हुए हैं और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसभाएं, रोड शो और रैलियां निकालकर लोगों से जन समर्थन मांग रहे है. तिमारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडे के समर्थन में लोग उनका इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनके आने के बाद रोड शो शुरू किया जा सके.
संगम विहार से मलका गंज तक निकलेगा रोड शो
सुबह से समर्थक दिलीप पांडेय का इंतजार कर रहे है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडेय का रोड शो तिमारपुर विधानसभा में संगम विहार इलाके से लेकर मलका गंज तक निकलेगा. जिसमें उनके साथ सैकड़ों की संख्या में बाइक, गाड़ियां और समर्थक मौजूद होंगे.
समर्थकों का कहना है कि तिमारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी बड़ी आसानी से सीट जीत रही है. लेकिन तिमारपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी चुनावी टक्कर मानी जा रही है.
8 तारीख को होने वाले मतदान के बाद 11 तारीख को जब मतगणना होगी उसमें पता चलेगा कि तिमारपुर विधानसभा से कौन सीट निकालने में कामयाब होता है और दिल्ली में किसकी सरकार बनती है.