नई दिल्ली: थाना गोकलपुरी क्षेत्र में पेपर देने के बाद 12वीं क्लास के छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. एक गुट ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में 9 छात्र घायल हो गए. 7 छात्रों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ छात्रों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायल छात्रों के परिजनों के अनुसार पहले भी इन छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी के अंतर्गत दयालपुर पहचान पत्र वाली सड़क पर दोपहर बाद उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब 12वीं क्लास का पेपर देकर आ रहे लड़कों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में 7 छात्रों को चाकू लगे हैं जिनमें से 5 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं. घायलों के परिजनों का आरोप है कि बच्चों की छाती, पेट और कंधों में चाकू लगी है.
ये भी पढ़ेंः London में तिरंगे के अपमान पर दिल्ली में भड़का सिख समाज, ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि पहले भी इन छात्रों में झगड़ा हुआ था. आज दोबारा इन छात्रों के बीच झगड़ा हो गया झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि एक गुट के बच्चों ने दूसरे गुट के बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें 7 छात्रों को चाकू लगे. घायल छात्रों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 2 छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
परिजनों के अनुसार छात्रों का पॉलिटिकल साइंस का पेपर था. वे खजूरी स्कूल से पेपर देकर अपने घर वापस करावल नगर लौट रहे थे, इसी दौरान इनके बीच झगड़ा हो गया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.