नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की नंद नगरी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये ओडिशा से लाए गांजे को दिल्ली में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने पकड़ी गई सेंट्रो गाड़ी से 148 किलो गांजा बरामद किया है.आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार (32) और शिव कुमार (34) के रूप में हुई है. दोनों मूलरूप से बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं.
सूचना पर तुरंत कार्रवाई
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि सेंट्रो कार से अवैध गांजे की सप्लाई किये जाने की खबर मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी नंदनगरी के नेतृत्व में एसआई अखिल, हेड कॉन्स्टेबल राजदीप, विपिन, दीपक, नंदकिशोर, नेमपाल और कॉन्स्टेबल विनय की टीम ने वजीराबाद रोड पर मंडोली जेल के सामने ट्रैप लगा दिया.
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
कुछ समय बाद भोपुरा बॉर्डर की तरफ से आ रही ग्रे रंग की सेंट्रो कार को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 148 किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि वो काफी समय से तस्करी के धंधे से जुड़ा है. इससे पहले भी वो 2015 में शराब तस्करी के केस में गिरफ्तार हो चुका था. इस बाबत उत्तम नगर थाने में केस दर्ज है.