ETV Bharat / state

ओडिशा से लाए थे 148 किलो गांजा, नंदनगरी पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर

नंदनगरी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 148 किलो गांजा बरामद किया गया है.

drug smugglers arrested
गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 11:37 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की नंद नगरी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये ओडिशा से लाए गांजे को दिल्ली में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने पकड़ी गई सेंट्रो गाड़ी से 148 किलो गांजा बरामद किया है.आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार (32) और शिव कुमार (34) के रूप में हुई है. दोनों मूलरूप से बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं.

सूचना पर तुरंत कार्रवाई

डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि सेंट्रो कार से अवैध गांजे की सप्लाई किये जाने की खबर मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी नंदनगरी के नेतृत्व में एसआई अखिल, हेड कॉन्स्टेबल राजदीप, विपिन, दीपक, नंदकिशोर, नेमपाल और कॉन्स्टेबल विनय की टीम ने वजीराबाद रोड पर मंडोली जेल के सामने ट्रैप लगा दिया.

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

कुछ समय बाद भोपुरा बॉर्डर की तरफ से आ रही ग्रे रंग की सेंट्रो कार को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 148 किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि वो काफी समय से तस्करी के धंधे से जुड़ा है. इससे पहले भी वो 2015 में शराब तस्करी के केस में गिरफ्तार हो चुका था. इस बाबत उत्तम नगर थाने में केस दर्ज है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की नंद नगरी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये ओडिशा से लाए गांजे को दिल्ली में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने पकड़ी गई सेंट्रो गाड़ी से 148 किलो गांजा बरामद किया है.आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार (32) और शिव कुमार (34) के रूप में हुई है. दोनों मूलरूप से बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं.

सूचना पर तुरंत कार्रवाई

डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि सेंट्रो कार से अवैध गांजे की सप्लाई किये जाने की खबर मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी नंदनगरी के नेतृत्व में एसआई अखिल, हेड कॉन्स्टेबल राजदीप, विपिन, दीपक, नंदकिशोर, नेमपाल और कॉन्स्टेबल विनय की टीम ने वजीराबाद रोड पर मंडोली जेल के सामने ट्रैप लगा दिया.

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

कुछ समय बाद भोपुरा बॉर्डर की तरफ से आ रही ग्रे रंग की सेंट्रो कार को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 148 किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि वो काफी समय से तस्करी के धंधे से जुड़ा है. इससे पहले भी वो 2015 में शराब तस्करी के केस में गिरफ्तार हो चुका था. इस बाबत उत्तम नगर थाने में केस दर्ज है.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले की नंदनगरी पुलिस सेंट्रो कार से तस्करी करने वाले दो ऐसे शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है जो उड़ीसा से लाए गांजे को दिल्ली में बेचने की फिराक में लगे थे. पुलिस ने पकड़ी गई सेंट्रो गाड़ी से 148 किलो गांजा बरामद किया है. Body:आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार (32) और शिव कुमार (34) के रूप में हुई है और दोनों मूलरूप से बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि सेंट्रो कार से अवैध गांजे की सप्लाई किये जाने की खबर मिली थी, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी नंदनगरी के नेतृत्व में एसआई अखिल,हेड कांस्टेबल राजदीप, विपिन, दीपक, नंदकिशोर, नेमपाल और कांस्टेबल विनय की टीम ने वजीराबाद रोड पर मंडोली जेल के सामने ट्रैप लगा दिया, तभी भोपुरा बॉर्डर की तरफ से आ रही ग्रे रंग की सेंट्रो कार को घेराबंदी करके पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 148 किलो उम्दा किस्म का गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि वह काफी समय से तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है, इससे पहले भी वह 2015 में शराब तस्करी के केस में गिरफ्तार हो चुका था. इस बाबत उत्तम नगर थाने में केस दर्ज है.

पुलिस से बचने को सेंट्रो का इस्तेमाल
पुलिस के मुताबिक कई बार ट्रांसपोर्ट में आने वाली गाड़ी जल्द पुलिस की नजर में आ जाती है, ऐसे में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए लक्जरी सेंट्रो गाड़ी का इस्तेमाल किया.Conclusion:यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस ने दिल्ली में सप्लाई के लिये लाया गया उड़ीसा का गया गांजा बरामद किया हो.इससे पहले भी पुलिस ऐसे कई तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Last Updated : Jan 9, 2020, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.