नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक शख्स द्वारा मामूली कहासुनी पर युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. दरअसल एक शख्स ने मामूली कहासुनी में पड़ोस में रहने वाले शख्स से झगड़ा कर लिया. बात बढ़ी तो उसके बेटे ने आकर एक युवक पर गोली चला दी. इस घटना में गोली लगने से राहुल नामक युवक की मौत हो गई.
अपशब्द कहने पर हुई थी कहासुनी
अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के मुताबिक 27 दिसंबर को बवाना निवासी मोहित को पड़ोस में रहने वाले विजय कटारिया ने अपशब्द कहे. वहां पर जब राहुल और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तो विजय कटारिया ने अपने बेटे चिराग को बुला लिया. उसने कट्टा निकालकर गोली चला दी जो राहुल को जा लगी. उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बाबत हत्या का मामला बवाना थाने में दर्ज किया गया. मौके से विजय कटारिया अपने बेटे सहित भाग गया था.
बवाना से गिरफ्तार हुए बाप-बेटा
हाल ही में क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार मंदीप को सूचना मिली कि विजय कटारिया और उसका बेटा चिराग बवाना इलाके में शाम को आएंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल की देखरेख में एसआई रामनिवास और एएसआई सुरेंद्र दहिया की टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ में विजय ने पुलिस को बताया कि वह शराब का आदी है. 27 दिसंबर की रात अपने घर के पास खड़े होकर उसने मोहित को अपशब्द कहे और जब उसने विरोध किया तो उसे विजय ने थप्पड़ मार दिया था. राहुल और अन्य लोगों ने जब इस पर विरोध जताया तो चिराग ने वहां आकर उसे गोली मार दी थी.
'दोस्त से खरीदा था कट्टा'
गिरफ्तार किया गया चिराग 18 साल का है. उसने पुलिस को बताया कि वह लगभग कुछ महीने पहले उसने अपने दोस्त साहिल से यह कट्टा और 10 गोलियां ली थी. साहिल की पहले ही हत्या हो चुकी है.