नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक के अंदर घुसकर एक शख्स ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. मंगलवार दोपहर हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग बैंक से निकल कर भागने लगे. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार की दोपहर करीब दो-ढाई बजे एक शख्स बैंक में घुस आया. बैंक में घुसकर वह सीधा कैश काउंटर की तरफ गया और बैंक कर्मचारी को कैश निकालने के लिए कहा. कर्मचारी ने उससे चेक बुक मांगी. इस पर वह शख्स अपने बैग में चेक बुक तलाशने का नाटक करने लगा और अचानक से बैग से पिस्तौल निकाल ली. पिस्तौल निकालकर उसने कर्मचारी से कहा कि मुझे कैश चाहिए. शख्स के हाथ में पिस्तौल देखकर बैंक में अफरा-तफरी मच गई और सब लोग भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़े: Woman Died Due to Fire: दिल्ली में लिव-इन पार्टनर बना हैवान, तारपीन का तेल डालकर महिला को लगाई आग
इस दौरान शख्स ने बैंक में फायरिंग शुरू कर दी. किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल रोशन और दो अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि फायरिंग करने वाले आरोपी शख्स का नाम राजा है. लूट के इरादे से उसने वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त वह नशे में था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है. अब पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़े: Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के मंदिर में हुई थी निक्की और साहिल की शादी, दोनों थे बेहद खुश