नई दिल्ली: रक्षाबंधन के दिन एक बहन अपने भाई से बिछड़ गई. महेंद्रा पार्क इलाके में एक सड़क हादसे में महिला की मौत की खबर है. महिला अपने भाई को राखी बांधकर घर लौट रही थी. तभी रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
महेंद्रा पार्क इलाके में भाई को राखी बांध कर घर लौट रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. 45 वर्षीय उषा अपने पति अनिल कुमार एवं बच्चों के साथ नांगलोई एक्सटेंशन इलाके में रहती थी.अनिल की नांगलोई इलाके में ही हार्डवेयर की दुकान है. उषा का मायका भलस्वा डेयरी इलाके में है. वह पति के साथ स्कूटी पर मायके अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए आई थी. चूंकि राखी बांधने का समय ग्रहों की वजह से दस बजे रात के बाद से था. इसलिए वह अपने भाईयों को राखी बांध कर देर रात ही घर के लिए रवाना हो गई. पुलिस को दिए गये बयान में अनिल ने बताया कि मुकरबा चौक पर तेज रफ्तार ट्रक लापरवाही से करनाल बाइपास के लिए मुड़ा. इसी क्रम में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दिया. इस घटना में स्कूटी अनियंत्रित हो कर गिर गई और उषा ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
फिलहाल आरोपी चालक की तलाश के लिए इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. कई जगह छापेमारी भी की जा रही है. लेकिन इस हादसे ने रक्षाबंधन के दिन भाई से उसकी बहन हमेशा के लिए चीनी इसके बाद पूरा परिवार गमगीन है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप