नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रफ्तार के कहर ने अपने मायके में बधाई देने के लिए आई महिला की जिंदगी छीन ली. मामला दिल्ली के बुराड़ी स्कूल के पास का है, जहां तेज रफ्तार आरटीवी बस ने सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर मारी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई और नए साल की खुशियां पल भर में आरटीवी की रफ्तार ने छीन ली.
मृतका पिंकी अपने पति राहुल और बेटे कुणाल के साथ रोहिणी इलाके में रहती थीं. पिंकी का मायका बुराड़ी के तोमर कॉलोनी में है. वह नववर्ष के अवसर पर मायके वालों को शुभकामनाएं देने के लिए रोहिणी से बुराड़ी आई थी. वह सड़क पार कर मायके जाने के लिए आई तो सामने से आ रही तेज रफ्तार आरटीवी ने पिंकी को टक्कर मार दी.
टक्कर में महिला का सिर वाहन के पहिए के नीचे आ गया. वहां मौजूद लोगों ने घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल फरार चालक की तलाश की जा रही है.
लोगों ने बस में की तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला
इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी बीच मौका देखकर वाहन चालक भी फरार हो गया. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर लोगों को शांत कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण सेवा और आरटीवी की वजह से बुराड़ी मेन रोड पर आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः-नए साल का जश्न मना मनाली से लौट रहे थे दिल्ली के युवक, कार हादसे में 3 की मौत