नई दिल्ली: राजधानी के अलीपुर थाना इलाके के पल्ला गांव में रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. मौके पर पंखे से लटकता फंदा पाया गया. परिजनों का आरोप है कि आत्महत्या के पीछे छोटी बेटी के पति व देवर हैं. मृतक महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह छोटी बेटी के पति व देवर को ठहराया है.
मृतक महिला के परिवार ने बताया कि उनकी छोटी बेटी की शादी हरियाणा के जाटी कलां गांव में हुई थी. शादी के बाद उनकी बेटी अपनी छोटी बहन के ससुराल गई, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने बताया कि छोटी बहन का देवर बदतमीज किस्म का है. इसके चलते उसने अपना छोटी बहन के ससुराल भी जाना बंद कर दिया. वहीं छोटी बहन के घर से आने के बाद वह डरी सहमी रहने लगी, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चली गई. परिवारवालों ने अंदेशा जताया है कि उसकी छोटी बहन के देवर ने उसका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली.
परिवार ने बताया कि उनकी छोटी बेटी के ससुराल वाले उसे कुछ महीनों से परेशान कर रहे थे. इसलिए वह अपने मायके में आकर रह रही थी, लेकिन शनिवार को परिवार ने उसको उसके ससुराल छोड़ने का फैसला लिया. इसके बाद जब वे छोटी बेटी के ससुराल पहुंचे, तो ससुराल वालों ने उसके साथ उसके माता-पिता, भाई और उसकी बड़ी बहन (मृतक महिला) की बेरहमी से पिटाई की.
यह भी पढ़ें-नोएडा: मानसिक तनाव के चलते शख्स ने की आत्महत्या
घटना की परिवार ने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई ,लेकिन इसके बाद महिला ने खुदकुशी कर ली. उसने सुसाइड नोट में लिखा कि छोटी बहन के देवर और पति ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी, इसलिए वह खुदकुशी कर रही है. परिवार ने यह भी बताया कि उनकी बेटी की शादी 2019 में नरेला इलाके के रहने वाले व्यक्ति से की गई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद वह पति से अलग रहने लगी. इस मामले में उसके ससुराल वालों के खिलाफ केस चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल भिजवा दिया है. वहीं अलीपुर थाने की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने आईपीसी धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने आत्महत्या की थ्योरी मानने से किया इनकार, UP के पुलिस अधिकारियों की सजा बरकरार