नई दिल्ली: राजधानी में हुए कंझावला हिट एंड रन मामले को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन इसमें अब तक खुलासे होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल इस मामले में अब अंजलि की विसरा रिपोर्ट भी सामने आ गई है. एफएसएल द्वारा दिल्ली पुलिस को सौंपी गई इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एक्सीडेंट के समय अंजलि नशे में थी.
इससे पहले फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी की घटना के समय अंजलि नशे में नहीं थी. लेकिन हाल में आई रिपोर्ट से मामले का रुख ही बदल गया है. इस मामले में अंजलि के परिजनों द्वारा कार्रवाई पर नाराजगी जताने और कई बार प्रदर्शन के बाद पांचों आरोपियों पर हत्या का के दर्ज किया गया था. वहीं दिल्ली महिला आयोग ने भी पुलिस को कई बार लताड़ा था और महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई थी. साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से भी अंजलि के परिवार की सहायता करने के लिए उन्हें 10 लाख रुपये का चेक सौंपा गया था. मामले में कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुके हैं, जिनसे कई अहम खुलासे हुए हैं.
यह भी पढ़ें-Kanjhawala death case: आरोपी आशुतोष को 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत
यह है मामलाः गौरतलब है कि एक जनवरी की तड़के कंझावला इलाके से पुलिस को एक युवती की लाश नग्न अवस्था में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर सुल्तानपुरी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. मामले में आरोप है कि स्कूटी पर बैठी अंजलि को एक कार ने टक्कर मारी और उसे 13 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे की उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पकड़े गए सात लोगों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया, जिनमें से एक को कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
यह भी पढ़ें-Delhi Kajhawala Case: अंजलि की मौत मामले में आरोपियों पर हत्या का केस