ETV Bharat / state

Nuh voilence effect: विश्व हिंदू परिषद ने किया पुतला दहन, सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में 20 जगहों पर प्रदर्शन - bajrang dal protest

दिल्ली के जीटीबी नगर समेत 20 से ज्यादा जगहों पर विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन लगातार शोभा यात्रा में हो रही पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं का विरोध करने सड़क पर उतरे थे. संगठन के लोगों ने चेतावनी दी कि इस तरह की घटनाओं पर पाबंदी लगाई जाए नहीं तो अब हिंदू भी शांत नहीं रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:14 PM IST

जीटीबी नगर में विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. परिषद ने दिल्ली के जीटीबी नगर में इस्लामिक जिहाद का पुतला जलाकर नारेबाजी की. परिषद द्वारा हरियाणा के नूंह और मेवात सहित कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा का विरोध किया जा रहा था. मुखर्जी नगर क्षेत्र के अंतर्गत जीटीबी नगर चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात थे. हिंदू संगठनों की ओर से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया. संगठनों द्वारा करीब 1 घंटे तक प्रदर्शन किया गया.

20 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शनः हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई घटना को लेकर दिल्ली में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा जीटीबी नगर समेत 20 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन किया गया. हरियाणा के मेवात में विश्व हिंदू परिषद द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था, जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पत्थरबाजी और गाड़ियों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया.

इस घटना के बाद से हिंदू परिषद के साथ-साथ हिंदुओं के सभी संगठन में बेहद नाराजगी है. संगठनों ने हरियाणा सरकार से उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. जी टीवी नगर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: Watch : विहिप नेता बोले- नूंह और मेवात को हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे, कल देशभर में करेंगे प्रदर्शन

लगातार हो रहा हिंसा का विरोधः मेवात और हरियाणा में लगातार हो रही सांप्रदायिक हिंसा का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी कुलदीप ने कहा कि कई जगहों पर पथराव किया जा रहा है और गोलियां चलाई जा रही है. कई जगहों पर आगजनी भी हुई है. इसके विरोध में बुधवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है और इस्लामिक जिहाद का पुतला भी फूंका है. अगर इस तरह से लगातार उपद्रव किए जाएंगे तो हिंदुओं के सब्र का बांध टूट जाएगा. अगर समय रहते इन घटनाओं को नहीं रोका गया तो हालात इससे भी बुरे हो सकते हैं. इस तरीके की घटना से सबक लेकर हिंदुओं को जागने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Effect: विहिप और बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में 23 जगहों पर प्रोटेस्ट, पुलिस सतर्क

जीटीबी नगर में विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. परिषद ने दिल्ली के जीटीबी नगर में इस्लामिक जिहाद का पुतला जलाकर नारेबाजी की. परिषद द्वारा हरियाणा के नूंह और मेवात सहित कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा का विरोध किया जा रहा था. मुखर्जी नगर क्षेत्र के अंतर्गत जीटीबी नगर चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात थे. हिंदू संगठनों की ओर से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया. संगठनों द्वारा करीब 1 घंटे तक प्रदर्शन किया गया.

20 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शनः हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई घटना को लेकर दिल्ली में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा जीटीबी नगर समेत 20 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन किया गया. हरियाणा के मेवात में विश्व हिंदू परिषद द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था, जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पत्थरबाजी और गाड़ियों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया.

इस घटना के बाद से हिंदू परिषद के साथ-साथ हिंदुओं के सभी संगठन में बेहद नाराजगी है. संगठनों ने हरियाणा सरकार से उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. जी टीवी नगर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: Watch : विहिप नेता बोले- नूंह और मेवात को हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे, कल देशभर में करेंगे प्रदर्शन

लगातार हो रहा हिंसा का विरोधः मेवात और हरियाणा में लगातार हो रही सांप्रदायिक हिंसा का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी कुलदीप ने कहा कि कई जगहों पर पथराव किया जा रहा है और गोलियां चलाई जा रही है. कई जगहों पर आगजनी भी हुई है. इसके विरोध में बुधवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है और इस्लामिक जिहाद का पुतला भी फूंका है. अगर इस तरह से लगातार उपद्रव किए जाएंगे तो हिंदुओं के सब्र का बांध टूट जाएगा. अगर समय रहते इन घटनाओं को नहीं रोका गया तो हालात इससे भी बुरे हो सकते हैं. इस तरीके की घटना से सबक लेकर हिंदुओं को जागने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Effect: विहिप और बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में 23 जगहों पर प्रोटेस्ट, पुलिस सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.