नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के प्रचार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस देश विरोधी पार्टियां हैं. देश हित के लिए जो भी नीति बनाई जाती है. दोनों पार्टियां उसका विरोध करती हैं.
यूपी सीएम का AAP-कांग्रेस पर हमला
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां कश्मीर में देशहित की नीतियों का विरोध करने वाले लोगों को कांग्रेस बिरयानी बांटती है और खिलाती है. वहीं राजधानी दिल्ली के अंदर पिछले दिनों में जो भी हिंसा हुई है और शाहीन बाग का धरना चल रहा है. उसे आम आदमी पार्टी का समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी के लोग शाहीन बाग में बैठे धरना दे रहे लोगों को बिरयानी खिला रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इन पार्टियों जैसी नहीं है, वो राष्ट्र को सर्वोपरि रखती है.
'दिल्ली की जनता को नहीं मिल रही सुविधाएं'
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं आज सुबह से राजधानी दिल्ली की सड़कों पर घूम रहा हूं. जो हालात हैं, उससे तो साफ पता लगता है कि राजधानी दिल्ली की जनता को किसी प्रकार की कोई सुविधा पिछले 5 साल में नहीं मिली है.
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि साल 2015 में जब अरविंद केजरीवाल चुन के आए थे. तो उन्होंने दिल्ली की जनता को हर एक प्रकार की सुविधा देने का वादा किया था. लेकिन कोई भी सुविधा नहीं दे पाए. जिसका सबूत दिल्ली की टूटी हुई सड़कें, पीने का गंदा पानी, दूषित हवा है.
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक कई जनसभाएं की. जहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला.