नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज के छात्रसंघ के प्रेसिडेंट उत्कर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले में पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
जाने क्या था मामला
साउथ वेस्ट के डीसीपी देवेन्द्र आर्या के मुताबिक 21 साल का उत्कर्ष अपने परिवार के साथ नानकपुर सीपीडब्ल्यूडी स्टाफ क्वार्टर में रहता था. उत्कर्ष के माता, पिता सरकारी नौकरी करते हैं. गुरूवार को उत्कर्ष के माता पिता किसी शादी समारोह में घर से बाहर गए हुए थे. जब उन्होंने उत्कर्ष को कॉल लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया.
जिसके बाद उन्होंने पालम में रह रहे उत्कर्ष के बड़े भाई को कॉल करके इस बारे में बताया. उत्कर्ष के बड़े भाई जब घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद था, जैसे ही उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि उत्कर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उत्कर्ष बीए थर्ड ईयर का छात्र था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.