ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी इलाके में एक घंटे के भीतर दो हत्याएं, इलाके में हड़कंप

जहांगीरपुरी इलाके में एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग मामलों में हुई दो हत्याएं हो गईं. पहला विवाद पटाखा जलाने को लेकर हुआ जिसमें एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं दूसरा विवाद पानी मांगने को लेकर हुई जिसमें युवक की हत्या कर दी गई.

Two murders within an hour
एक घंटे के भीतर दो हत्याएं.
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में एक घंटे में मामूली विवाद में दो अलग-अलग मामलों में दो हत्याएं हो गईं. पुलिस ने एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे मामले के आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पहले मामले में पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में हत्या का मामला सामने आया है, जबकि दूसरे मामले में युवक ने शराब पीने के लिए पानी मांगना तो उसकी हत्या कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक पहली हत्या जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक का है, जहां रात करीब दस बजे पटाखा जलाने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई. इस विवाद में विशाल नाम के युवक ने मुस्ताक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मुस्ताक विशाल के घर के बाहर पटाखे जला रहा था. विशाल ने उसे ऐसा करने से मना किया. लेकिन मुश्ताक नहीं माना और विशाल से हाथापाई करने लगा. वहां मौजूद विशाल और उसके दोस्त दीपक ने मुश्ताक को चाकू से गोद कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर जहांगीरपुरी थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर वारदात में शामिल युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: दाे ड्रग पैडलर और चाेरी के माेबइल इस्तेमाल करने वाले चार लाेग गिरफ्तार

हत्या का दूसरा मामला भी जहांगीरपुरी इलाके के जी ब्लॉक का ही है, जहां दीपावली की रात प्रकाश नाम के एक व्यक्ति ने पड़ोस के रहने वाले जितेंद्र से शराब पीने के लिए पानी मांगा. जब जितेंद्र ने पानी देने से इनकार किया तो दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई. इस पर प्रकाश जीतेंद्र की पिटाई कर दी कुछ ही देर बाद जितेंद्र और उसका दोस्त मुकेश दोबारा वहां पहुंचे और प्रकाश को चाकुओं से गोद दिया. साथ ही रोड से भी उस पर कई वार किए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू करें. स्पेशल स्टाफ के एसीपी सतीश दहिया की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद आखिरकार पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें: हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट, देखिए वीडियो

हत्या की दोनों वारदातें जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक की एक ही गली की जिसने पूरे इलाके में दहशत फैल गया है. सवाल यह है कि आखिरकार मामूली सी बात पर कोई किसी की जान कैसे ले सकता है. लेकिन इस तरीके के मामलों से यह साफ होता है कि आप लोगों के दिल में न तो कानून का खौफ है और न ही सहनशीलता.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में एक घंटे में मामूली विवाद में दो अलग-अलग मामलों में दो हत्याएं हो गईं. पुलिस ने एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे मामले के आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पहले मामले में पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में हत्या का मामला सामने आया है, जबकि दूसरे मामले में युवक ने शराब पीने के लिए पानी मांगना तो उसकी हत्या कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक पहली हत्या जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक का है, जहां रात करीब दस बजे पटाखा जलाने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई. इस विवाद में विशाल नाम के युवक ने मुस्ताक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मुस्ताक विशाल के घर के बाहर पटाखे जला रहा था. विशाल ने उसे ऐसा करने से मना किया. लेकिन मुश्ताक नहीं माना और विशाल से हाथापाई करने लगा. वहां मौजूद विशाल और उसके दोस्त दीपक ने मुश्ताक को चाकू से गोद कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर जहांगीरपुरी थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर वारदात में शामिल युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: दाे ड्रग पैडलर और चाेरी के माेबइल इस्तेमाल करने वाले चार लाेग गिरफ्तार

हत्या का दूसरा मामला भी जहांगीरपुरी इलाके के जी ब्लॉक का ही है, जहां दीपावली की रात प्रकाश नाम के एक व्यक्ति ने पड़ोस के रहने वाले जितेंद्र से शराब पीने के लिए पानी मांगा. जब जितेंद्र ने पानी देने से इनकार किया तो दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई. इस पर प्रकाश जीतेंद्र की पिटाई कर दी कुछ ही देर बाद जितेंद्र और उसका दोस्त मुकेश दोबारा वहां पहुंचे और प्रकाश को चाकुओं से गोद दिया. साथ ही रोड से भी उस पर कई वार किए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू करें. स्पेशल स्टाफ के एसीपी सतीश दहिया की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद आखिरकार पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें: हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट, देखिए वीडियो

हत्या की दोनों वारदातें जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक की एक ही गली की जिसने पूरे इलाके में दहशत फैल गया है. सवाल यह है कि आखिरकार मामूली सी बात पर कोई किसी की जान कैसे ले सकता है. लेकिन इस तरीके के मामलों से यह साफ होता है कि आप लोगों के दिल में न तो कानून का खौफ है और न ही सहनशीलता.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Nov 17, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.