नई दिल्ली: उत्तरी जिला रानी बाग इलाके में कार सवार कारोबारी से डेढ़ करोड़ रुपये लूटकर फरार होने वाले बाबू खान गैंग के दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीते फरवरी माह में मोती नगर इलाके में 8 लाख रुपये लूटे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार बीते 23 मार्च को रानी बाग इलाके में कार सवार कारोबारी से डेढ़ करोड़ रुपये लूटे गए थे. कारोबारी अपने बेटे के साथ कार में जा रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोका और पिस्तौल के बल पर उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया था. गाड़ी को कुछ दूर ले जाने के बाद उन्होंने लावारिस हालत में छोड़ दिया था. पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि उनकी गाड़ी में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये रखे हुए थे. इस बाबत रानी बाग थाने में डकैती का मामला दर्ज किया गया था.
बाबू खान गैंग ने दिया वारदात को अंजाम
डीसीपी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी. वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. हवलदार रविंद्र को सूचना मिली कि वारदात को जखीरा निवासी बाबू खान के गैंग ने अंजाम दिया है.
इस जानकारी पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु की. सोमवार को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर आलम अली और मुश्तकीम को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने इनके पास से 40 लाख रुपये नकद बरामद किए.
मोती नगर में भी लूटे थे 8 लाख रुपये
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बीते15 फरवरी को उनके गैंग ने जखीरा फ्लाईओवर के पास एक कारोबारी से 8 लाख रुपये लूट लिए थे. इसके अलावा पहले भी कई वारदातों में यह गैंग शामिल रहा है. इस गैंग के अधिकांश बदमाश इंद्रलोक और जखीरा के रहने वाले हैं. गैंग के सरगना बाबू खान सहित अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं.