नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले में जैपनीस पार्क के पास एक किन्नर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुबह 4 बजे के करीब सूचना मिली कि जापानी पार्क के पास मेन रोड के किनारे एक शव देखा गया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वह किन्नर है और उसके पेट और सीने पर चाकू मारकर हत्या की गई है.
प्रशांत विहार थाना पुलिस और क्राइम टीम तुरंत मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र 25 साल के आसपास की है, जिसको मारने के बाद शव को यहां जैपनीस पार्क के पास फेंका गया है. पुलिस लगातार जिस जगह पर बॉडी मिली थी उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान भी की गई है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-
पूरी दिल्ली में लोगों में इस तरह डर का माहौल है। पर इनके पास दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने के लिए ना समय है, ना नीयत है और ना कोई प्लान। आख़िर लोग कब तक बर्दाश्त करेंगे?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
You cannot have power without responsibility and accountability https://t.co/6JOu1FLgAW
">पूरी दिल्ली में लोगों में इस तरह डर का माहौल है। पर इनके पास दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने के लिए ना समय है, ना नीयत है और ना कोई प्लान। आख़िर लोग कब तक बर्दाश्त करेंगे?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 29, 2023
You cannot have power without responsibility and accountability https://t.co/6JOu1FLgAWपूरी दिल्ली में लोगों में इस तरह डर का माहौल है। पर इनके पास दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने के लिए ना समय है, ना नीयत है और ना कोई प्लान। आख़िर लोग कब तक बर्दाश्त करेंगे?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 29, 2023
You cannot have power without responsibility and accountability https://t.co/6JOu1FLgAW
इसे भी पढ़ें: बाड़ा हिंदूराव इलाके में डंपिंग यार्ड में महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरी तरफ अब इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी ट्वीट सामने आ गया है. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि "पूरी दिल्ली में लोगों में इस तरह डर का माहौल है. पर इनके पास दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने के लिए ना समय है, ना नीयत है और ना कोई प्लान. आख़िर लोग कब तक बर्दाश्त करेंगे?"
फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर की गई है. सूत्रों के हवाले से जानकारी निकली की एक कार दिखाई दे रही है, जबकि किन्नर के शव को फेक कर वहां से निकल गई. फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः अंकुर विहार के एक घर में मिला दंपति का शव, पति यूपी पुलिस तो पत्नी RAF में थी तैनात