ETV Bharat / state

सदर बाजार सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों ने बैलगाड़ी पर चढ़कर किया प्रदर्शन - Sadar Bazar Ceiling

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव छाबड़ा, महासचिव सुरेंद्र भारती, राजिंदर शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, कमल कुमार और दीपक मित्तल सहित सैकड़ों दुकानदारों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:38 PM IST

सदर बाजार सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों ने ठेले पर चढ़कर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: सदर बाजार में हुई दुकानों की सीलिंग को लेकर व्यापारियों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारियों ने मिठाई पुल पर एकत्रित होकर MCD के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन. वहीं इस प्रर्दशन के दौरान कुछ व्यापारी ठेले पर चढ़कर एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव छाबड़ा, महासचिव सुरेंद्र भारती, राजिंदर शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, कमल कुमार और दीपक मित्तल सहित सैकड़ों दुकानदारों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने तांगा-बग्घी पर चढ़कर एमसीडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि दुकानदारों में सीलिंग के प्रति काफी रोष है. राकेश यादव ने कहा है कि बड़े दुख की बात है कि राजनीतिक पार्टियां दिल्ली की जनता और व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी कर आपसी खींचातानी में लगी हुई हैं. चुनाव से पहले सियासी दलों ने व्यापारियों से वादा किया था कि दिल्ली में कोई भी सीलिंग नहीं होगी. जिन दुकानों को सील किया गया है उन्हें डीसील किया जाएगा. मगर चुनाव पूरा होते ही देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई हुई और लगातार विरोध के बाद भी इसको लेकर सब उदासीन बने हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः बढ़ते तापमान से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

सदर बाज़ार मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट परमजीत सिंह पम्मा ने कहा 12 जनवरी को सदर बाजार में सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. उसके बाद से ही व्यापारी अपने दस्तावेज लेकर दर-दर भटक रहे हैं. यहां तक कि एमसीडी कार्यालय में अपने 2006 से पहले के दस्तावेज जमा भी करा दिए हैं, मगर अभी तक उनकी
डीसीलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, जिसको लेकर व्यापारियों में काफी निराशा है. लेकिन हम पिछले कुछ समय से लगातार प्रदर्शन कर चुके हैं. हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुके हैं. उन्होंने एमसीडी में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे और कहा था कि जिन लोगों के दुकानों की सीलिंग की गई है, उसको हटवाया जाएगा और सीलिंग पर रोक लगाई जाएगी. लेकिन अभी तक सीलिंग पर रोक नहीं लगाई गई है और जो दुकाने सीलिंग की जद में आई हैं उनको भी नहीं देखा जा रहा है. दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. इसी वजह से हम व्यापारी कई महीनों से लगातार दर दर की ठोकर खा रहे हैं और लगातार प्रोटेस्ट करने पर मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंः MCD ने लगाई प्लास्टिक की बोतल क्रश और रिसाइकल करने की मशीन

सदर बाजार सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों ने ठेले पर चढ़कर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: सदर बाजार में हुई दुकानों की सीलिंग को लेकर व्यापारियों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारियों ने मिठाई पुल पर एकत्रित होकर MCD के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन. वहीं इस प्रर्दशन के दौरान कुछ व्यापारी ठेले पर चढ़कर एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव छाबड़ा, महासचिव सुरेंद्र भारती, राजिंदर शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, कमल कुमार और दीपक मित्तल सहित सैकड़ों दुकानदारों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने तांगा-बग्घी पर चढ़कर एमसीडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि दुकानदारों में सीलिंग के प्रति काफी रोष है. राकेश यादव ने कहा है कि बड़े दुख की बात है कि राजनीतिक पार्टियां दिल्ली की जनता और व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी कर आपसी खींचातानी में लगी हुई हैं. चुनाव से पहले सियासी दलों ने व्यापारियों से वादा किया था कि दिल्ली में कोई भी सीलिंग नहीं होगी. जिन दुकानों को सील किया गया है उन्हें डीसील किया जाएगा. मगर चुनाव पूरा होते ही देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई हुई और लगातार विरोध के बाद भी इसको लेकर सब उदासीन बने हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः बढ़ते तापमान से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

सदर बाज़ार मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट परमजीत सिंह पम्मा ने कहा 12 जनवरी को सदर बाजार में सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. उसके बाद से ही व्यापारी अपने दस्तावेज लेकर दर-दर भटक रहे हैं. यहां तक कि एमसीडी कार्यालय में अपने 2006 से पहले के दस्तावेज जमा भी करा दिए हैं, मगर अभी तक उनकी
डीसीलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, जिसको लेकर व्यापारियों में काफी निराशा है. लेकिन हम पिछले कुछ समय से लगातार प्रदर्शन कर चुके हैं. हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुके हैं. उन्होंने एमसीडी में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे और कहा था कि जिन लोगों के दुकानों की सीलिंग की गई है, उसको हटवाया जाएगा और सीलिंग पर रोक लगाई जाएगी. लेकिन अभी तक सीलिंग पर रोक नहीं लगाई गई है और जो दुकाने सीलिंग की जद में आई हैं उनको भी नहीं देखा जा रहा है. दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. इसी वजह से हम व्यापारी कई महीनों से लगातार दर दर की ठोकर खा रहे हैं और लगातार प्रोटेस्ट करने पर मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंः MCD ने लगाई प्लास्टिक की बोतल क्रश और रिसाइकल करने की मशीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.