ETV Bharat / state

Independence day 2023: दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में निकाली गई तिरंगा यात्रा, लोगों ने दिया अनेकता में एकता का संदेश

स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली निकाली. रैली के माध्यम से देश को एकजुटता का संदेश दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव तिरंगा यात्रा का आयोजन हर साल करते हैं. यात्रा में हजारों लोग हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:27 PM IST

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली का आयोजन

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई. तिरंगा यात्रा भलस्वा इलाके के श्रद्धानंद कॉलोनी से शुरू हुई और पूरे भलस्वा इलाके में अनेकता में एकता का संदेश देते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर निकले.

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: पूरा देश 76 में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास से मना रहा है. मौके पर अलग-अलग जगहों पर आयोजन किए गए. हर साल की तरह इस बार भी भलस्वा इलाके में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर पूरे इलाके में अनेकता में एकता का संदेश भी दिया. इस तिरंगा यात्रा में सभी धर्म और समुदाय के लोग दिखाई दिए, जिससे यह संदेश जाता है कि चाहे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई कोई भी हो, लेकिन वह पहले भारतीय है और जब देश के सम्मान की बात आएगी तो हर कोई एकजुट रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Independence day 2023: अगर हमें दुनिया का नंबर वन देश बनना है तो 140 करोड़ लोगों को एक परिवार की तरह रहना होगा: सीएम केजरीवाल

देशभक्ति के रंग में सराबोर रहे लोग: श्रद्धानंद कॉलोनी से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में हर कोई देश भक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया. मौके पर कांग्रेसी नेता और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके की राजनीति इन दिनों देश में की जा रही है, आज इस तिरंगा यात्रा ने सभी धर्म के लोगों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि लोगों को छिन्न भिन्न करने की राजनीति अब चलने वाली नहीं है. पूरी यात्रा के दौरान देश में एकजुटता के नारे गूंजने लगे.

ये भी पढ़ें: Independence day 2023 : लाल किले से पीएम मोदी बोले- 2024 में फिर बताऊंगा सरकार की उपलब्धियां

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली का आयोजन

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई. तिरंगा यात्रा भलस्वा इलाके के श्रद्धानंद कॉलोनी से शुरू हुई और पूरे भलस्वा इलाके में अनेकता में एकता का संदेश देते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर निकले.

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: पूरा देश 76 में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास से मना रहा है. मौके पर अलग-अलग जगहों पर आयोजन किए गए. हर साल की तरह इस बार भी भलस्वा इलाके में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर पूरे इलाके में अनेकता में एकता का संदेश भी दिया. इस तिरंगा यात्रा में सभी धर्म और समुदाय के लोग दिखाई दिए, जिससे यह संदेश जाता है कि चाहे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई कोई भी हो, लेकिन वह पहले भारतीय है और जब देश के सम्मान की बात आएगी तो हर कोई एकजुट रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Independence day 2023: अगर हमें दुनिया का नंबर वन देश बनना है तो 140 करोड़ लोगों को एक परिवार की तरह रहना होगा: सीएम केजरीवाल

देशभक्ति के रंग में सराबोर रहे लोग: श्रद्धानंद कॉलोनी से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में हर कोई देश भक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया. मौके पर कांग्रेसी नेता और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके की राजनीति इन दिनों देश में की जा रही है, आज इस तिरंगा यात्रा ने सभी धर्म के लोगों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि लोगों को छिन्न भिन्न करने की राजनीति अब चलने वाली नहीं है. पूरी यात्रा के दौरान देश में एकजुटता के नारे गूंजने लगे.

ये भी पढ़ें: Independence day 2023 : लाल किले से पीएम मोदी बोले- 2024 में फिर बताऊंगा सरकार की उपलब्धियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.