नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास तिमारपुर पुलिस गस्त करती रहती है. इसी दौरान 9 तारीख की रात करीब नौ बजे त्यौहार पर थाने में तैनात एएसआई मनोज हेड कांस्टेबल रामपाल और मनोज साथ ही कॉन्स्टेबल अनिल और विपिन ने देखा कि सिग्नेचर ब्रिज के नीचे यमुना नदी के बीचों-बीच एक व्यक्ति डूब रहा है.
जहां एएसआई मनोज ने तुरंत बोट क्लब को इस बारे में सूचना दी बोट क्लब से भी तुरंत सहायता मिली और आखिरकार पुलिस और बोट क्लब के कर्मचारियों की सहायता से व्यक्ति को डूबने से बचा लिया गया और उसे समय रहते बाहर निकाल लिया गया पूछताछ के दौरान उसकी पहचान करावल नगर के रहने वाले संतोष के रूप में हुई है जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है.
पुलिस ने संतोष नाम के व्यक्ति का मेडिकल कराकर उसको उसकी बेटी के पास छोड़ दिया है जहां बेटी ने बताया कि पिछले कुछ समय से संतोष कुछ व्यक्तिगत कारणों से परेशान चल रहे थे.