ETV Bharat / state

Delhi Crime: बुराड़ी में कार से आए चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए ब्रेजा, वारदात CCTV में कैद - Car Theft in Delhi

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में वाहन चोरों का आतंक जारी है. चोर कभी कॉलोनी की गलियों में खड़ी गाड़ियां तो कभी बुराड़ी मेन रोड पर खड़ी गाड़ियों को फिल्मी अंदाज में उड़ा ले जाते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए ब्रेजा
चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए ब्रेजा
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 9:37 PM IST

चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए ब्रेजा

नई दिल्ली: अगर आप अपनी कार बुराड़ी मेन रोड पर खड़ी करते हैं तो सावधान हो जाइए. दरअसल, उत्तर दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में इन दिनों वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला अमृत विहार बस स्टैंड के पास से सामने आया है. यहां कार से आए चोरों ने एक क्रेटा कार को मिनटों में चोरी कर फिल्मी अंदाज में बेखौफ तरीके से मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार चोरी की पूरी वारदात साफ देखी जा सकती है.

आप खुद ही देखिए कि पहले चोर खुद एक कार से आते हैं. फिर यहां उतर कर कुछ मिनट की रेकी करते हैं. उसके बाद बस स्टैंड पर मेन रोड पर खड़ी क्रेटा कार चुराकर फरार हो जाते हैं. सुबह के वक्त जब परिवार वहां पहुंचा तो देखा की मौके पर गाड़ी खड़ी नहीं है. यह समझते देर नहीं लगी उनकी कार चोरी हो चुकी है. परिवार नत्थूपुरा का रहने वाला है. कॉलोनी की सड़कें खराब होने की वजह से पीड़ित परिवार ने अपनी कार मेन रोड पर खड़ी कर दी थी. चोरों ने सुबह करीब 5:00 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: Car Theft in Delhi: कार से आए चोरी ने तिलक नगर में चुराई कार, घटना सीसीटीवी में कैद

बता दें कि बुराड़ी इलाके में सुबह 5:00 बजे लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं. सड़कों पर आवाजाही और चहल-पहल शुरू हो जाती है. ऐसे में चोरों ने इतने बेखौफ तरीके से कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो अब सड़कों पर खड़े बाकी वाहनों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज से कार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि परिवार का कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: प्रीत विहार में ब्रेजा कार से आए दो चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर, वारदात CCTV में कैद

चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए ब्रेजा

नई दिल्ली: अगर आप अपनी कार बुराड़ी मेन रोड पर खड़ी करते हैं तो सावधान हो जाइए. दरअसल, उत्तर दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में इन दिनों वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला अमृत विहार बस स्टैंड के पास से सामने आया है. यहां कार से आए चोरों ने एक क्रेटा कार को मिनटों में चोरी कर फिल्मी अंदाज में बेखौफ तरीके से मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार चोरी की पूरी वारदात साफ देखी जा सकती है.

आप खुद ही देखिए कि पहले चोर खुद एक कार से आते हैं. फिर यहां उतर कर कुछ मिनट की रेकी करते हैं. उसके बाद बस स्टैंड पर मेन रोड पर खड़ी क्रेटा कार चुराकर फरार हो जाते हैं. सुबह के वक्त जब परिवार वहां पहुंचा तो देखा की मौके पर गाड़ी खड़ी नहीं है. यह समझते देर नहीं लगी उनकी कार चोरी हो चुकी है. परिवार नत्थूपुरा का रहने वाला है. कॉलोनी की सड़कें खराब होने की वजह से पीड़ित परिवार ने अपनी कार मेन रोड पर खड़ी कर दी थी. चोरों ने सुबह करीब 5:00 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: Car Theft in Delhi: कार से आए चोरी ने तिलक नगर में चुराई कार, घटना सीसीटीवी में कैद

बता दें कि बुराड़ी इलाके में सुबह 5:00 बजे लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं. सड़कों पर आवाजाही और चहल-पहल शुरू हो जाती है. ऐसे में चोरों ने इतने बेखौफ तरीके से कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो अब सड़कों पर खड़े बाकी वाहनों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज से कार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि परिवार का कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: प्रीत विहार में ब्रेजा कार से आए दो चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर, वारदात CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.