नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी इन दिनों मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है. मंडी में शौचालय बेहद ही खराब स्थिति में है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है.
इस मंडी में रोजाना हजारों लोग आते हैं, लेकिन पूरी मंडी के अंदर गिनती के शौचालय हैं वो भी खराब हालत में, जिनकी देख-रेख करने वाला कोई नहीं है.
खुले में शौच जाते हैं लोग
शौचालय खराब हालत में होने की वजह से लोगों को खुले में जाना पड़ रहा है. शौचालय की हालत देख ऐसा लगता है जैसे लंबे समय से इनकी सफाई नहीं हुई है और शौचालय के आस-पास गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है.
लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. शौचालय इतने गंदे हैं कि हम आपको अंदर की तस्वीरें तक नहीं दिखा सकते.
भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है, पर देश की राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंड़ी की हालत बिल्कुल विपरीत है.
हालांकि इस मंडी में पार्किंग की भी बड़ी समस्या है, जिससे लोगों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है.