नई दिल्ली: ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के तहत चलने वाली DL1Z सीरीज की टैक्सियों की फिटनेस बुराड़ी शिफ्ट हो जाने के बाद राजधानी के बस ऑपरेटर्स की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. उनका कहना है कि झुलझुली में बसों को फिटनेस के लिए ले जाना एक बड़ी समस्या है.
दिल्ली सरकार को लिख चुके हैं पत्र
उन्होंने कहा कि बसों की फिटनेस को भी बुराड़ी ही शिफ्ट किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने 23 मई के बाद दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की बात भी कही है.
स्टेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि लंबे समय से वह खुद बसों की फिटनेस झुलझुली से हटाने की बात कह रहे हैं. दिल्ली सरकार को इस संबंध में कई बार लिखित में दिया जा चुका है.
आम लोगों को हो रहा नुकसान
हालांकि अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि उक्त जगह पर फिटनेस कराने जाना किसी सजा से कम नहीं है और बस ऑपरेटर्स बिना किसी गलती इसे भुगत रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बसों की संख्या पहले से ही बहुत कम बची है. ऐसे में फिटनेस नहीं होने के चलते गाड़ियां सड़कों से बाहर हो रही है. बस ऑपरेटर्स के साथ-साथ आम लोगों को भी इसका नुकसान हो रहा है.
सर्टिफिकेट देने से मना कर देते
इसके पीछे की परेशानी बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट इतना लेट से मिलता है. उसके बाद भी अगर आप अपॉइंटमेंट पर टाइम से पहुंच भी जाते हैं तो छोटी-छोटी गलती पर ही आपको सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया जाता है.
बस ऑपरेटर्स का कहना है कि टैक्सी फिटनेस बुराड़ी शिफ्ट करना एक अच्छा कदम है, लेकिन सरकार को बस ऑपरेटर्स के विषय में भी सोचना चाहिए. उन्होंने कहा है कि जल्द ही सरकार अगर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाती है तो वो मतगणना के तुरंत बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे.