नई दिल्ली: डीयू में चौथी कटऑफ लिस्ट के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब तक 67419 छात्रों ने दाखिला लिया है. ये आंकड़े तय सीटों को भी पार करते हुए आगे बढ़ चुके हैं.
67000 से ज्यादा दाखिले हुए
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए जो सीटें तय की गई थी, वह करीब 62500 थी. इस आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में अब तक 67000 से ज्यादा दाखिले हो चुके हैं. चौथी कटऑफ के आखिरी दिन 1766 छात्रों ने अपने दाखिले वापस ले लिए. जिसके बाद अब तक कुल 67419 छात्रों के दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिले हो चुके हैं. अब छात्रों को पांचवी कटऑफ का इंतजार है.
पांचवी कटऑफ की बात की जाए तो 19 जुलाई की शाम को कटऑफ जारी हो सकती है. जिसके बाद छात्र 20 जुलाई से 23 जुलाई तक पांचवी कटऑफ के अंतर्गत दाखिला ले सकते हैं. 21 जुलाई को रविवार होने के कारण इस दिन दाखिला नहीं होगा.
पांचवी कटऑफ में छात्रों के पास कम चांस
पांचवी कटऑफ में छात्रों के लिए दाखिले की बहुत कम ही उम्मीद है. कारण यह है कि पहले ही दिल्ली विश्वविद्यालय में सीटें फुल हो चुकी हैं. अब बहुत कम कॉलेजों में ही कुछ कोर्स की सीटों के लिए पांचवी कटऑफ जारी की जाएगी. चौथी कटऑफ के अंतर्गत अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में अधिकतर विषयों में दाखिले क्लोज हो चुके हैं और छात्रों के लिए कुछ चुनिंदा कोर्सों में ही सीटें खाली हैं. जिसमें छात्र पांचवी कटऑफ के अंतर्गत दाखिला ले पाएंगे.