नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के गुलाबीबाग इलाके के किशनगंज मार्केट में एक 55 साल की अविवाहित महिला की गला घोंट कर हत्या करने का मामला सामने आया है.
क्या था मामला
महिला अपने माता-पिता के गुजरने के बाद एक छोटी सी दुकान चलाकर अपनी गुजर बसर कर रही थी. वारदात का पता तब चला जब पड़ोस में रहने वाला एक बुजुर्ग उसके दुकान पर आया. बुजुर्ग ने देखा की दुकान खुली हुई है और अंदर से कोई आवाज नही आ रही है. वहीं अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी .
पुलिस ने लगाई दुष्कर्म की आशंका
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरूआती जांच में ही हत्या से पहले दुष्कर्म का अंदेशा लगाया. महिला का शव की हालात अर्धनग्न अवस्था में मिली है. साथ ही दुकान में समान बिखड़े पड़े और नगदी भी गायब थी.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है.