नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP के कार्यकर्ताओं ने इस एक्ट के समर्थन में मार्च निकाला. दूसरी ओर लेफ्ट के छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे थे. जश्न मना रहे छात्रों ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलती भुगत रहे लोगों को अब इंसाफ मिला है.
छात्रों ने मनाया जश्न
नागरिकता संशोधन एक्ट का स्वागत करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों ने जश्न मनाया. उनका कहना है कि इस एक्ट को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि मुसलमानों की नागरिकता छीनी जा रही है. जबकि हकीकत ये है कि प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं कि एक्ट में लिखा क्या है.
छात्रों का कहना है कि ये एक्ट भारत के लोगों को नागरिकता देने के लिए है ना कि उनकी नागरिकता छीनने के लिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस एक्ट में कहीं नहीं लिखा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों से उनकी नागरिकता छीनी जा रही है.
वहीं छात्रों का कहना है कि केवल कुछ लोगों ने भड़काऊ भाषण के जरिए लोगों को भ्रमित कर रखा है. चाइना जैसे देशों में जहां मुसलमानों के साथ सही मायने में अन्याय किया जा रहा है. वहां विरोध करने की क्षमता नहीं है और यहां भीड़ को भड़का कर लेफ्ट के कार्यकर्ताओं की ओर से छद्म प्रदर्शन किया जा रहा है.
'बिल के बारे में नहीं पता, कर रहे हैं प्रदर्शन'
वहीं एक्ट को लेकर चल रहे प्रदर्शन को भ्रमित करने वाला बताते हुए छात्रों ने कहा कि ये महज एक भ्रांति है कि देश भर के छात्र इस एक्ट के विरोध में है. हकीकत ये है कि केवल मुट्ठी भर लोग जिन्हें ये पता ही नहीं कि एक्ट में क्या लिखा है. वही इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं. देशहित में सरकार जो भी कदम उठा रही है. छात्र उसके समर्थन में हैं.