नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों को रोजाना कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. जिसमें सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बड़ी समस्या हॉकर्स और एनक्रोचमेंट की है. जिसको लेकर दिल्ली नगर निगम के द्वारा पिछले काफी लंबे समय से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ओर नई योजनाएं बनाई जा रही हैं. लेकिन किसी भी योजना को अभी तक सफलता नहीं मिली है. हाल ही में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद राजधानी दिल्ली में हॉकर्स ओर एनक्रोचमेंट की समस्या के समाधान के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी बनाने के आदेश दिए गए थे.
जो दिल्ली सरकार की अध्यक्षता में बननी थी. टाउन वेंडिंग कमेटी स्थानीय बाजारों में रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोग, स्थानीय व्यापारी, स्थानीय पार्षद , ट्रैफिक पुलिस से मिलकर बनाई जानी थी. लेकिन अभी तक कमेटी का गठन ना होने की वजह से हॉकर्स ओर एनक्रोचमेंट समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है.
2021 में खत्म हो सकती है हॉकर्स और एनक्रोचमेंट की समस्या
साल 2021 में दिल्ली नगर निगम हॉकर्स ओर एंक्रोचमेंट की समस्याओं के समाधान के लिए नए सिरे से खाका तैयार करने जा रही है. जिसमें दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस नए खाके में बकायदा दिल्ली नगर निगम के द्वारा स्थानीय पार्षदों दुकानदारों और दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट से विशेष तौर पर राय लेकर नया खाका बनाया जाएगा. जिसके आधार पर दिल्ली नगर निगम हॉकर्स और एंक्रोचमेंट को लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल अभी वर्तमान समय में कोरोना के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम के द्वारा हॉकर्स द्वारा की गई एनक्रोचमेंट को लेकर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. लेकिन जैसे ही हालात सामान्य होंगे उसके बाद तुरंत प्रभाव से दिल्ली नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बस टर्मिनल के सामने लगा कूड़े का अंबार, पानी के जमाव और बदबू से लोग परेशान
एंक्रोचमेंट की समस्या से निपटने के लिए हो रही कार्रवाई
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश और साउथ एमसीडी के नेता सदन नरेंद्र चावला ने बताया कि दिल्ली नगर निगम हॉकर्स के साथ-साथ एंक्रोचमेंट की समस्या से निपटने के लिए लगातार कदम उठा रही है. समय-समय पर विशेष ड्राइव भी चलाई जाती है. वर्तमान समय में दिल्ली नगर निगम के द्वारा हॉकर्स की सहायता के लिए प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत लोन दिलवाने के लिए विशेष कार्यक्रम दिल्ली नगर निगम के द्वारा चलाया जा रहा है. जिसके तहत 50,000 रेहड़ी पटरी वाले लोगों को 10 हजार रुपए का लोन केंद्र सरकार की योजना के तहत दिलवाया जा रहा है. जिससे रेहडी पटरी लगाने वाले लोग अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे और सुव्यवस्थित ढंग से बिना किसी एंक्रोचमेंट के बाजार लग सकेंगे.
नए सिरे से खाके पर काम शुरू
दिल्ली नगर निगम द्वारा हॉकर्स और एनक्रोचमेंट की समस्या के समाधान के लिए लगातार पिछले काफी लंबे समय से कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन वर्तमान समय तक इन दोनों ही समस्याओं का समाधान भली-भांति तरीके से नहीं हो पाया है. साल 2021 की शुरुआत के साथ से ही दिल्ली नगर निगम द्वारा दोनों समस्याओं के समाधान के लिए नए सिरे से खाका तैयार करने के काम को शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए बकायदा विशेष तौर पर अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं. अब देखना होगा कि दिल्ली नगर निगम 2021 में नया खाका हॉकर्स ओर एनक्रोचमेंट की समस्या के लिए तैयार कर रही है उसका क्या परिणाम निकलता है.