नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना एरिया के अंतर्गत नत्थूपुरा में एक डॉक्टर से लूट की वारदात हुई है. बाइक सवार दो लड़कों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वहीं पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है. मरीज को देखने जा रहे डॉ. सतेंदर को एक लड़के ने बताया कि उसके बेटे के साथ बाहर बस स्टैंड पर मारपीट हो रही है और उसका लड़का अकेला है.
लड़के की बात सुनकर डॉ. सतेंदर बस स्टैंड की तरफ जाने लगे. लड़के ने ये बताया कि कुछ और दूरी पर मारपीट हो रही है. मोटरसाइकिल पर बैठाकर तुरंत उस जगह पर ले जाने की बात कहने लगे. थोड़ी दूरी पर नाले किनारे मोटरसाइकिल को मोड़ कर एक लड़के ने उनके मुंह पर रुमाल लगाया और दोनों हाथ पकड़ लिए. इस दौरान वे गले की चेन, अंगूठी और पर्स छीन कर फरार हो गए.
स्वरूप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस तरह के मामलों में पुलिस अक्सर स्नैचिंग का मामला दर्ज कर लेती है, जिससे आरोपी भी आसानी से छूट जाते हैं, जबकि मामला लूट का होता है. फिलहाल डॉ. सतेंदर की शिकायत ले ली गई है.