नई दिल्ली: दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. जिसके बाद से पूरे देश में दुख का माहौल है. वहीं उनके मुंह बोले भाई और निगम पार्षद विजय भगत काफी गमगीन हैं.
उनका कहना है कि सुषमा स्वराज दीदी के जाने के बाद उनकी जिंदगी में काफी अंधेरा सा छा गया है.
निगम पार्षद भगत ने कहा कि जब में बीजेपी पार्टी में मामूली कार्यकर्ता था, उस समय सुषमा दीदी ने मुझे एक वायरलेस फोन दिया था. जिससे वह मेरे कामों के बारे में पूछती थीं.
रक्षाबंधन को याद कर हुए भावुक
उन्होंने बताया कि मेरी मेहनत को देखते हुए सुषमा दीदी ने मुझे अपना मुंह बोला भाई बनाया था और वह मुझे छोटे भाई से ज्यादा प्यार करती थीं. उन्होंने कहा कि सुषमा दीदी ने ही मुझे बादली विधानसभा से चुनाव भी लड़वाया था.
उन्होंने कहा कि इस रक्षाबंधन में उन्हें कलाई पर राखी कौन बांधेगा. यह बताते हुए वे काफी भावुक नज़र आए.