ETV Bharat / state

Tillu Tajpuriya Murder Case: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसके गांव में पसरा सन्नाटा - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या किए जाने के बाद उसके गांव ताजपुर में सन्नाटा पसर गया है. वहीं दूसरी तरफ तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.

silence in village of gangster Tillu Tajpuria
silence in village of gangster Tillu Tajpuria
author img

By

Published : May 2, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कई सालों से अपनी दहशत से लोगों में खौफ फैलाने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुनील मान ऊर्फ टिल्लू ताजपुरिया का खेल मंगलवार को खत्म हो गया. सुनील मान उर्फ टिल्लू की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई. इस खबर से उसके गांव में सन्नाटा पसर गया है. घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है जब उसपर लोहे की ग्रिल से हमला किया गया था. इस दौरान उसके शरीर पर करीब 20 से 25 बार ग्रिल से हमला किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. जेल में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद टिल्लू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि टिल्लू ने अपने गांव के लोगों को कभी परेशान नहीं किया. इसी कारण उसका अपने गांव में काफी दबदबा था. शुरुआत में तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि गैंगस्टर टिल्लू की हत्या कर दी गई है. उधर जिस श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार होना है, वहां फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतेगा, यहां भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए.

यह भी पढ़ें-Gang War In Tihar Jail : जानिए कौन था गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जेल के अंदर क्यों हुई उसकी हत्या ?

इससे पहले भी टिल्लू और गोगी गैंग के सदस्यों के बीच कई बार गैंगवार की बात सामने आ चुकी है. गैंगस्टर गोगी की हत्या की साजिश टिल्लू ने ही रची थी, जिसमें गोगी को रोहिणी कोर्ट के अंदर गोलियों से भून दिया गया गया था. पहले उसे मंडोली जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में तिहाड़ जेल ले जाया गया था. कहा जा रहा है कि गैंगस्टर टिल्लू की हत्या के पीछे गोगी गैंग का ही हाथ है, क्योंकि दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी है.

यह भी पढ़ें-जाकिर नगर में गर्लफ्रेंड को लेकर हुई युवक की हत्या, दो नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कई सालों से अपनी दहशत से लोगों में खौफ फैलाने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुनील मान ऊर्फ टिल्लू ताजपुरिया का खेल मंगलवार को खत्म हो गया. सुनील मान उर्फ टिल्लू की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई. इस खबर से उसके गांव में सन्नाटा पसर गया है. घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है जब उसपर लोहे की ग्रिल से हमला किया गया था. इस दौरान उसके शरीर पर करीब 20 से 25 बार ग्रिल से हमला किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. जेल में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद टिल्लू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि टिल्लू ने अपने गांव के लोगों को कभी परेशान नहीं किया. इसी कारण उसका अपने गांव में काफी दबदबा था. शुरुआत में तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि गैंगस्टर टिल्लू की हत्या कर दी गई है. उधर जिस श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार होना है, वहां फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतेगा, यहां भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए.

यह भी पढ़ें-Gang War In Tihar Jail : जानिए कौन था गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जेल के अंदर क्यों हुई उसकी हत्या ?

इससे पहले भी टिल्लू और गोगी गैंग के सदस्यों के बीच कई बार गैंगवार की बात सामने आ चुकी है. गैंगस्टर गोगी की हत्या की साजिश टिल्लू ने ही रची थी, जिसमें गोगी को रोहिणी कोर्ट के अंदर गोलियों से भून दिया गया गया था. पहले उसे मंडोली जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में तिहाड़ जेल ले जाया गया था. कहा जा रहा है कि गैंगस्टर टिल्लू की हत्या के पीछे गोगी गैंग का ही हाथ है, क्योंकि दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी है.

यह भी पढ़ें-जाकिर नगर में गर्लफ्रेंड को लेकर हुई युवक की हत्या, दो नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.