नई दिल्ली: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान गुरु पर्व मना रहे हैं, साथ ही भंडारे लगातार चल रहे हैं. गुरु पर्व के अवसर पर भंडारे में लंगर का आयोजन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों द्वारा भी किया गया है. वैसे तो यहां पर हर रोज लंगर चलता है, लेकिन आज यहां गुरु पर्व के अवसर पर विशेष आयोजन हो रहा है.
दिल्ली के अलग-अलग गुरुद्वारो के द्वारा यहां पर लंगर लगाए गए. किसान अपनी मांगों को लेकर सिंघु बॉर्डर पर पिछले 4 दिन से बैठे हुए हैं. अपने घरों से कई सौ किलोमीटर दूर यहां भी गुरु पर्व के दिन किसानों का ना तो जोश हल्का हुआ और ना ही किसानों की आस्था को कोई फर्क पड़ा है. बल्कि उनका कहना है कि और भी ज्यादा जोशों खरोश से यहां पर एक साथ एकजुट होकर के गुरु पर्व के त्यौहार को मनाया जा रहा है.
किसान सैकड़ों लोगों को करा रहे हैं लंगर
सिंघु बॉर्डर पर आज गुरु पर्व के दिन हजारों की संख्या में लोगों को लंगर कराया जा रहा है लाइन से बैठकर पूरे सेवा भाव से यहां सिख समुदाय के किसान एक दूसरे को लंगर करा रहे हैं. यहां तक कि दिल्ली के अलग-अलग गुरुद्वारों से भी यहां पर इनके लिए सहयोग और सेवा राशन भेजा गया है.
टेंट लगाकर के अलग-अलग गुरुद्वारों द्वारा यह राशन रखा गया है .जिससे इस आंदोलन में और ग्रुप पर में किसी तरीके की कोई कमी ना महसूस हो. सिख समुदाय के किसानों का कहना है कि जिस तरीके से बाहर साल गुरु पर्व मनाते थे, उससे और भी ज्यादा जोश के साथ यहां अपने घरों से दूर सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन के साथ-साथ गुरु पर्व को मना रहे हैं.
अभी भी किसान ना तो पीछे हटने को तैयार है और ना ही बुराड़ी ग्राउंड में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं और आज गुरु पर्व के दिन अलग-अलग गुरुद्वारों से इस तरीके से इनकी सहायता की जा रही है. इनका कहना है कि अब तो इनका जोश और भी ज्यादा बढ़ गया है और यहां से या तो जीत के जाएंगे या फिर कुर्बानी देके.