ETV Bharat / state

इस तारीख तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, बढ़ती ठंड को देखते हुए आदेश जारी - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा

दिल्ली और गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है, जिससे लोग ठिठुरने और अलाव जलाने पर मजबूर हो गए हैं. इसी ठंड की वजह से गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 7 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है.

इस तारीख तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल
इस तारीख तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 12:45 PM IST

दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई जिले घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है. साथ ही वायुमंडल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई है. कड़ाके की ठंड को मद्देनजर रखते हुए आज के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

गाजियाबाद में चल रही शीतलहर और अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल असर को देखते हुए गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने 7 जनवरी तक (Schools Closed in Ghaziabad) नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें: वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने बढ़ाई दिल्ली में ठंड, कई इलाकों में 4 से 6 ℃ रहेगा तापमान

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी. स्कूूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है. यदि कोई भी स्कूल आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी
स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 9 जनवरी तक मौसम काफी ठंडा रहेगा. घना तो कहीं ज्यादा घना कोहरा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक छाया रहेगा. कोल्ड डे कंडीशन 7 जनवरी तक बनी रहेगी. वहीं कुछ आइसोलेटेड स्थानों पर शीतलहर भी चलती रहेगी. दिन के समय मौसम साफ रहने की संभावना है. कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई जिले घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है. साथ ही वायुमंडल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई है. कड़ाके की ठंड को मद्देनजर रखते हुए आज के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

गाजियाबाद में चल रही शीतलहर और अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल असर को देखते हुए गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने 7 जनवरी तक (Schools Closed in Ghaziabad) नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें: वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने बढ़ाई दिल्ली में ठंड, कई इलाकों में 4 से 6 ℃ रहेगा तापमान

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी. स्कूूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है. यदि कोई भी स्कूल आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी
स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 9 जनवरी तक मौसम काफी ठंडा रहेगा. घना तो कहीं ज्यादा घना कोहरा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक छाया रहेगा. कोल्ड डे कंडीशन 7 जनवरी तक बनी रहेगी. वहीं कुछ आइसोलेटेड स्थानों पर शीतलहर भी चलती रहेगी. दिन के समय मौसम साफ रहने की संभावना है. कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.