नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने आम आदमी पार्टी के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज ने जो बयान विधानसभा में दिया है वह उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है. सत्ता पक्ष की कमियां गिनाना विपक्ष का काम होता है. ऐसे में विपक्ष को उचित समय मिलना जरूरी है.
संसद में पूरे देश भर के सांसद आते हैं, ऐसे में सभी को बराबर का समय दिया जाता है. विधानसभा में राष्ट्रीय राजधानी के विषयों को लेकर विधायक आते हैं ऐसे में उन्हें भी समय दिया जाना जरूरी है. निगम में हम हमेशा सकरात्मक चर्चा के लिए तैयार रहते हैं.
चुनाव के बाद निगम के सदन में होगी सकारात्मक चर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम का पहला सत्र हुआ. जिसके विषय में जब ईटीवी भारत की टीम ने स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश से बातचीत की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनाव के बाद आज पहला सत्र है. जिसे सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है. सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा. साथ ही जब सौरभ भारद्वाज के सास-बहू वाले बयान पर जयप्रकाश से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान सौरभ भारद्वाज की छोटी मानसिकता को दर्शाता हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने सौरभ भारद्वाज की ओर से विधानसभा में दिए गए बयान को उनकी छोटी मानसिकता बताया है. उन्होंने कहा कि निगम में हमेशा से ही विपक्ष को बोलने का पूरा समय दिया जाता है. निगम में हमेशा सकारात्मक चर्चा के लिए हम लोग तैयार रहते है.