नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी से सरस्वती विहार के पार्षद नीरज गुप्ता ने जलभराव की समस्या को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि राजधानी दिल्ली में जलभराव की समस्या के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
उनका कहना है कि दिल्ली सरकार के तमाम विभाग चाहे वो पीडब्ल्यूडी हो या फिर बाकी विभाग किसी ने भी जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए भली-भांति तरीके से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है. जिसकी वजह से आज दिल्ली वासियों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. सभी निगम पार्षद अपने वार्ड में नालों की सफाई करवा रहे हैं. मेरे वार्ड में मैं सफाई करवा चुका हूं. लेकिन दिल्ली सरकार के विभागों ने अपने अंतर्गत आने वाले बड़े नालों की सफाई नहीं की है.
जल जनित बीमारियों के लिए निगम तैयार
मॉनसून की भारी बरसातों के बाद राजधानी दिल्ली में जल जनित बीमारियों का आगमन हो गया है. इस पर सवाल किए जाने पर नीरज गुप्ता ने कहा कि निगम अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है. जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए लगातार निगम की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही निगम कर्मचारी जमीनी स्तर पर भी काम कर रहे हैं. जबकि दिल्ली सरकार ने अभी तक जल जनित बीमारियों को लेकर अपने अभियान की भी शुरुआत नहीं की है.
सरस्वती विहार के पार्षद नीरज गुप्ता ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि राजधानी दिल्ली में जलभराव की जिम्मेदार सिर्फ दिल्ली सरकार है. जहां तक सरस्वती विहार की बात है तो मैंने अपने क्षेत्र में निगम के सभी नालों की सफाई भली-भांति तरीके से करवा दी है. हालांकि, पीडब्ल्यूडी के नालों की सफाई नहीं हुई है. जिसकी वजह से जलभराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. जल जनित बीमारियों के लिए निगम पूरी तरह तैयार है, लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.