नई दिल्ली: नरेला विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी नीलदमन खत्री के लिए वोट मांगने पहुंची सपना चौधरी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर सपना चौधरी ने भी एक जनसभा को संबोधित किया और जनता से सीधी बातचीत की. साथ ही उन्होंने दिल्ली का सड़कों का हाल बुरा होने की बात कही और विकास के नाम पर बीजेपी के प्रत्याशी नील दमन खत्री के लिए वोट की अपील की.
'दिल्ली की सड़कों का बुरा हाल'
हरियाणवी सिंगर और बीजेपी नेता सपना चौधरी ने कहा कि वो हरियाणा और यूपी में भी कई शो करती है, लेकिन दिल्ली की सड़कें जितनी खराब है, उतनी खराब सड़के उन्होंने कहीं नहीं देखी. दिल्ली की सड़के सबसे ज्यादा खराब है. इसीलिए दिल्ली में विकास की जरूरत है.
बीजेपी की स्टार प्रचारक ने नरेला प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम चरण पर है और ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब हर पार्टी अपने स्टार प्रचारकों के एक-एक दिन में कई-कई जनसभाएं, रोड शो और रैलियां करवा रही है. जिससे जनता के बीच में ज्यादा से ज्यादा जाया जा सके और उनसे वोट की अपील की जा सके. इसी कड़ी में नरेला विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी नील दमन खत्री के लिए वोट मांगने बिग बॉस फेम सपना चौधरी नरेला पहुंची.
सपना चौधरी ने की बीजेपी को जिताने की अपील
यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और साथ ही साथ जनता से सीधा संवाद भी किया. जनता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेला नंबर-1 विधानसभा है. भारतीय जनता पार्टी भी नंबर-1 और पहली सीट जीतने वाली संख्या में होने चाहिए. सपना चौधरी ने अपने अंदाज में भाजपा प्रत्याशी नीलम खत्री के लिए लोगों से वोट की अपील भी की.
लोगों को उमड़ी भीड़
सपना चौधरी जहां पर भी पहुंच रही थी. उनको देखने और उनकी बात सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. इन सभी चीजों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत को सुनिश्चित मान रहे है. अब इन दावों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले 11 तारीख के नतीजे साफ कर पाएंगे.