नई दिल्ली: सराय पीपल थला आजादपुर की संत रविदास कॉलोनी में धूमधाम से रविदास जन्मोत्सव का पर्व मनाया गया. कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया. 11 कन्याओं को भोग लगाने के बाद लोगों को प्रसाद बांटा गया.
धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती
दिल्ली के सराय पीपल थला के गुरु रविदास कॉलोनी में रविदास जन्मोत्सव का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन गुरु रविदास प्रचार सभा कमेटी की ओर से किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन मास्टर रोहन लाल के दिशा निर्देश पर विनोद कुमार, धरम सिंह के साथ-साथ कमेटी और स्थानीय लोगों की मदद से किया गया.
पूजा-अर्चना करने के बाद निकाली झांकी
रविदास जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर इलाके के संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संत रविदास की झांकी निकाली गई. जिसमें इलाके की महिलाओं, पुरूषों और बच्चों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया. झांकी में ढोल नगाड़ों के बीच सभी नाचते झूमते नजर आए.
11 कन्याओं को भोग लगा कर शुरू किया भंडारा
इस कार्यक्रम में सभी लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया. साथ ही साथ शुरुआत में पूजा-अर्चना के बाद 11 कन्याओं को भोग लगाकर सभी लोगों में भी भंडारे का प्रसाद बांटा गया. भारी संख्या में आए लोगों ने भंडारा ग्रहण किया और नाच-गाने की खुशी के बीच संत रविदास जन्मोत्सव सम्पन्न हुआ.