ETV Bharat / state

बुराड़ी की चंदन विहार कॉलोनी को RWA और स्थानीय लोगों ने किया सील - Chandan Vihar Colony Burari

कोरोना वायरस के बचाव के लिए बुराड़ी के चंदन विहार में सभी मुख्य गलियों को सील किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने चंदन विहार कॉलोनी को सील कर दिया है.

Chandan Vihar Colony
चंदन विहार कॉलोनी
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की अलग-अलग जगहों पर लोगों ने खुद से ही अपने कॉलोनियों को सील करना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब स्थानीय आरडब्ल्यूए और स्थानीय नागरिक भी जागरूक हो रहे हैं. इसी जागरूकता के चलते और कोरोनावायरस के बचाव के लिए बुराड़ी के चंदन विहार में भी सभी मुख्य गलियों को बल्ली पट्टे लगाकर पूरी तरीके से सील कर दिया गया.

चंदन विहार में सभी मुख्य गलियों को सील किया

बुराड़ी इलाके में कोरोना पॉजिटिव एक भी केस नहीं है और यही वजह है कि यहां के लोग चाहते हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति कॉलोनियों के अंदर ना आए, जिससे हर कोई सुरक्षित रह सके.

गलियों को किया गया सील

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में 20 जगहों को 2 दिन पहले सरकार द्वारा सील किया गया था. उसके बाद से अब दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर भी खुद लोग अपनी गली और कॉलोनी को सील कर रहे हैं.

आरडब्लूए सदस्यों ने मिलकर चंदन विहार कॉलोनी को चारों तरफ से सील कर दिया और किसी भी बाहरी व्यक्ति के कॉलोनी के अंदर आने पर पूरे तरीके से रोक लगा दी.

बुराड़ी में नहीं है कोरोना का मामला

बुराड़ी इलाके में सभी लोग अब तक सुरक्षित हैं. एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला बुराड़ी से सामने नहीं आया. इसी को देखते हुए गलियों में बल्ली और पट्टे लगाकर स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए ने चंदन विहार कॉलोनी को भी चारों तरफ से सील कर दिया.

इन बल्ली पट्टों को रात के समय हटा दिया जाता है, जिससे किसी को भी इमरजेंसी या फिर हॉस्पिटल आने-जाने के समय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सुबह दोबारा से बल्ली पट्टों को लगाकर गलियों को सील कर दिया जाता है.

नई दिल्ली: राजधानी की अलग-अलग जगहों पर लोगों ने खुद से ही अपने कॉलोनियों को सील करना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब स्थानीय आरडब्ल्यूए और स्थानीय नागरिक भी जागरूक हो रहे हैं. इसी जागरूकता के चलते और कोरोनावायरस के बचाव के लिए बुराड़ी के चंदन विहार में भी सभी मुख्य गलियों को बल्ली पट्टे लगाकर पूरी तरीके से सील कर दिया गया.

चंदन विहार में सभी मुख्य गलियों को सील किया

बुराड़ी इलाके में कोरोना पॉजिटिव एक भी केस नहीं है और यही वजह है कि यहां के लोग चाहते हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति कॉलोनियों के अंदर ना आए, जिससे हर कोई सुरक्षित रह सके.

गलियों को किया गया सील

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में 20 जगहों को 2 दिन पहले सरकार द्वारा सील किया गया था. उसके बाद से अब दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर भी खुद लोग अपनी गली और कॉलोनी को सील कर रहे हैं.

आरडब्लूए सदस्यों ने मिलकर चंदन विहार कॉलोनी को चारों तरफ से सील कर दिया और किसी भी बाहरी व्यक्ति के कॉलोनी के अंदर आने पर पूरे तरीके से रोक लगा दी.

बुराड़ी में नहीं है कोरोना का मामला

बुराड़ी इलाके में सभी लोग अब तक सुरक्षित हैं. एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला बुराड़ी से सामने नहीं आया. इसी को देखते हुए गलियों में बल्ली और पट्टे लगाकर स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए ने चंदन विहार कॉलोनी को भी चारों तरफ से सील कर दिया.

इन बल्ली पट्टों को रात के समय हटा दिया जाता है, जिससे किसी को भी इमरजेंसी या फिर हॉस्पिटल आने-जाने के समय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सुबह दोबारा से बल्ली पट्टों को लगाकर गलियों को सील कर दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.