नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जरूरतमंद लोगों का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. खासतौर पर एंबुलेंस चालक कई जगहों पर चरणों से ज्यादा पैसे मांग कर लोगों को परेशान कर रहे हैं और उनकी जेब पर सीधे तौर पर डाका डाल रहे हैं. इसी तरीके के एक एंबुलेंस चालक को रोनेन और थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- गाजियाबाद के अस्पताल में कोरोना मरीज ने काटा केक, वीडियो वायरल
रोहिणी थाना पुलिस को एक सूचना मिली कि बीएसए अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस के ड्राइवर कोविड पॉजिटिव बॉडी ले जाने के लिए अधिक पैसों की मांग कर रहे हैं, जिसको देखते हुए रोहिणी पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया और कॉन्स्टेबल शक्ति को एंबुलेंस के चालक के पास सौदा करने के लिए नकली ग्राहक के रूप में भेजा गया.
पढ़ें- इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट
एंबुलेंस चालक प्रदीप ने रोहिणी के अंबेडकर हॉस्पिटल से कोविड पॉजिटिव मरीज को अवंतिका ले जाने के लिए 7000 की मांग की जोकि सामान्य शुल्क से कई गुना अधिक थी. कॉन्स्टेबल शक्ति ने यह धनराशि ड्राइवर को दे दी यहां तक कि एंबुलेंस के ड्राइवर ने ना तो फेस मास्क पहना हुआ था और ना ही पीपीई किट पहनी हुई थी और कोविड से संबंधित अन्य नियमो का भी ध्यान नहीं रखा हुआ था. जिसको देखते हुए ड्राइवर प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है .फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.