नई दिल्ली: रोहिणी साइबर पुलिस ने हवाई टिकट पर छूट दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 20 से 25 परसेंट की छूट पर टिकट उपलब्ध करवाने का झांसा देकर 50 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. आरोपियों की पहचान रोहित कुमार मट्टा उर्फ राज उर्फ शैंकी, सुनील कुमार और प्रवीण तिवारी के रूप में हुई है. ये तीनों आरोपी यूपी, हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक एक युवक ने एयरलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पिछले साल नवंबर के पहले हफ्ते में उसने ऑनलाइन एयरलाइन टिकट बुकिंग के लिए सर्च किया. कुछ देर बाद उसके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को ट्रैवल एजेंट बताया. पीड़ित युवक ने दिल्ली से लखनऊ आने-जाने की तीन टिकट बुक कराये, जिसके लिए उसने 17 हजार दो सौ 50 रुपये जमा किए. 15 नवंबर को जब हवाई टिकट की स्थिति की जांच की, पता चला कि सभी टिकट कैंसिल थे. इसके बाद युवक ने कॉलर के फोन पर जब संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन स्वीच ऑफ था. इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: युवती को नौकरी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में एसएचओ अजय दलाल की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. शुरूआती जांच में पता चला कि आरोपी जीरकपुर चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने सिग्मा सिटी जीरकपुर में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सीधी विनायक ट्रैवल एजेंसी के नाम से गूगल और जस्ट डायल पर पता और फोन नंबर पंजीकरण करा रखा था. जब भी कोई व्यक्ति एयरलाइन टिकट बुकिंग के लिए उसके संपर्क में आता था. तो वे पीड़ित से संपर्क कर उसका भरोसा जीतते थे. इसके बाद एयरलाइन टिकट पर भारी छूट की पेशकश करते थे.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले टिकट बुकिंग करते थे और फिर पैसे लेकर टिकट को ब्लॉक कर देते थे. आरोपी रोहित कुमार उर्फ राज उर्फ शैंकी ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. वह दिल्ली-गुरुग्राम में टैक्सी का कारोबार करता है. इससे पहले भी वह उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. रोहित शाहदरा साइबर थाना पुुलिस का वांछित है. सुनील 8वीं तक पढ़ा है और वह रोहित के साथ टैक्सी ड्राइवर का काम करता था. जबकि प्रवीण तिवारी 10वीं तक पढ़ा है.
ये भी पढ़ें : जी-20 के विदेशी मेहमानों का अलग-अलग फेस्टिवल से स्वागत करेगा NDMC