नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग इलाके के मेन मार्केट में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह 7 बजे दिन के उजाले में चोरों ने दोनों शोरूम के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
दिन दहाड़े दुकान से चोरी
- राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले आये दिन बढ़ते जा रहे हैं.
- चोरों को किसी का भी डर नहीं है वे बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
- ताजा मामला दिल्ली के मेन रानीबाग मार्केट का है, जहां सुबह करीबन 7 बजे कैंटबेल और उस के साथ स्टाइलिस्ट शोरूम में 3 चोर चोरी कर फरार हो गए.
- रानीबाग में मार्केट के इस नामी शोरूम के बाहर लगे cctv कैमरे में सारी घटना कैद हो गयी.
- cctv में साफ तौर पर देख सकते है की 3 चोर अपनी होंडा सिटी कार से शोरूम के बाहर उतरते है और शोरूम का ताला तोड़ हाथ साफ़ कर निकल जाते है.
- जब चोर शोरूम का ताला तोड़ रहे है तो वहां लोगों की आवाजाही भी है, लेकिन चोरों को इस बात का कोई डर नहीं.
- बेखौफ तरीके से चोर चोरी करते हुए एचडी वी कैमरे में साफ देखे जा सकते हैं.
- घटना के बाद मार्केट के लोगो में रोष देखने को मिला, उन्होंने मार्किट को बंद कर के दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी की.