ETV Bharat / state

दिल्ली: डॉक्टर और कर्मचारी पर एक्शन के बाद मोहल्ला क्लीनिक का रियलिटी चेक, देखें वीडियो

देरी से आ रहे मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री ने सस्पेंड किया था. इस बड़ी कार्रवाई के बाद दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया.

मोहल्ला क्लीनिक का रियलिटी चेक
मोहल्ला क्लीनिक का रियलिटी चेक
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2023, 7:42 PM IST

मोहल्ला क्लीनिक का रियलिटी चेक

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोहल्ला क्लीनिक में तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान लापरवाही को लेकर बड़ा फैसला लिया. जो डॉक्टर कर्मचारी मोहल्ला क्लीनिक पर देरी से आ रहे थे उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद दिल्ली के नत्थूपुरा मोहल्ला क्लीनिक पर रियलिटी चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची.

बुराड़ी के नत्थूपुरा मोहल्ला क्लीनिक में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो यहां के लोग क्लीनिक में मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से वह यहां से दवाइयां ले रहे हैं. मेन मार्केट में होने की वजह से क्लीनिक में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है. यहां डॉक्टर भी अपने समय से आते हैं. जिसके बाद मरीज को देखकर उन्हें यहीं से दवाइयां दी जाती है.

लोगों का कहना है कि वह डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयां और सलाह से पूरी तरीके से संतुष्ट है. दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं, जिनमें से सात मोहल्ला क्लीनिक को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज के पास शिकायत की गई थी. जिसके बाद उन्होंने औचक दौरा किया. जहां पर भी डॉक्टर और कर्मचारी समय पर आते हुए दिखाई नहीं दिए उन डॉक्टरों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, नत्थूपुरा मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर मौजूद मिले. हालांकि, डॉक्टर ने ऑन कैमरा किसी भी तरीके की बात करने से इनकार कर दिया.

बता दें, दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में कई बार ऐसा देखा गया है कि डॉक्टर, दवाई और सुविधाएं इन सभी का अभाव मिलता है. लेकिन नत्थूपुरा स्थित मोहल्ला क्लीनिक में यहां की सुविधा डॉक्टरों के व्यवहार और दवाइयां से लोग काफी संतुष्ट है.

  1. ये भी पढ़ें:
  2. दिल्ली के RML अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स के लिए शुरू हुई ओपीडी सेवा
  3. देर से आ रहे मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों व कर्मचारियों पर गिरी गाज, स्वास्थ्य मंत्री ने किया सस्पेंड

मोहल्ला क्लीनिक का रियलिटी चेक

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोहल्ला क्लीनिक में तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान लापरवाही को लेकर बड़ा फैसला लिया. जो डॉक्टर कर्मचारी मोहल्ला क्लीनिक पर देरी से आ रहे थे उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद दिल्ली के नत्थूपुरा मोहल्ला क्लीनिक पर रियलिटी चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची.

बुराड़ी के नत्थूपुरा मोहल्ला क्लीनिक में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो यहां के लोग क्लीनिक में मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से वह यहां से दवाइयां ले रहे हैं. मेन मार्केट में होने की वजह से क्लीनिक में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है. यहां डॉक्टर भी अपने समय से आते हैं. जिसके बाद मरीज को देखकर उन्हें यहीं से दवाइयां दी जाती है.

लोगों का कहना है कि वह डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयां और सलाह से पूरी तरीके से संतुष्ट है. दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं, जिनमें से सात मोहल्ला क्लीनिक को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज के पास शिकायत की गई थी. जिसके बाद उन्होंने औचक दौरा किया. जहां पर भी डॉक्टर और कर्मचारी समय पर आते हुए दिखाई नहीं दिए उन डॉक्टरों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, नत्थूपुरा मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर मौजूद मिले. हालांकि, डॉक्टर ने ऑन कैमरा किसी भी तरीके की बात करने से इनकार कर दिया.

बता दें, दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में कई बार ऐसा देखा गया है कि डॉक्टर, दवाई और सुविधाएं इन सभी का अभाव मिलता है. लेकिन नत्थूपुरा स्थित मोहल्ला क्लीनिक में यहां की सुविधा डॉक्टरों के व्यवहार और दवाइयां से लोग काफी संतुष्ट है.

  1. ये भी पढ़ें:
  2. दिल्ली के RML अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स के लिए शुरू हुई ओपीडी सेवा
  3. देर से आ रहे मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों व कर्मचारियों पर गिरी गाज, स्वास्थ्य मंत्री ने किया सस्पेंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.