नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन जारी है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अभी भी दिल्ली में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. साथ ही साथ कई जगहों पर मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
राजीव गांधी स्टेडियम को बनाया गया अस्थाई जेल
बवाना राजीव गांधी स्टेडियम को अस्थाई रूप से जेल में तब्दील कर दिया गया है. जहां पर भी धारा 144 लागू है वहां यदि प्रदर्शनकारी उपद्रव करने की कोशिश करते हैं तो दिल्ली के अलग-अलग जगहों से लाकर यहां रखा जाएगा. यहां पर दिल्ली पुलिस की तरफ से खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है.
महिलाओं और पुरूषो के लिए अलग-अलग व्यवस्था
महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था तो पुरुषों के लिए स्टेडियम में अलग व्यवस्था की गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस पूरी तरह से बवाना एरिया में मुस्तैद है. फिलहाल, योगेंद्र यादव को भी डिटेन किया गया है उन्हें भी बवाना में ही पुलिस लेकर के आती है या किसी दूसरी अज्ञात जगह पर ले कर जाएगी वह देखने वाली बात होगी.