नई दिल्ली: बुधवार को हुई नॉर्थ एमसीडी की बैठक में व्यापारियों को राहत देने के लिए एक विशेष प्रस्ताव लाया गया, जिसमें दिल्ली की 29 मार्केट्स को फ्री होल्ड करने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया.
बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी में आप पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य विक्की गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर इस पूरे प्रस्ताव का समर्थन तो किया, लेकिन ये भी कहा कि अब भी इस प्रस्ताव में कई कमियां हैं. आप पार्षद ने कहा कि वर्तमान समय में जो व्यापारी भयंकर आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे व्यापारियों को इस प्रस्ताव से राहत जरूर मिलेगी.
पढ़ें-चाणक्यपुरी: होटल के कमरे में दोस्त ने ही किया दुष्कर्म
टाउन वेंडिंग कमेटी के ऊपर सवाल पूछे जाने पर विक्की गुप्ता ने कहा कि बीजेपी पिछले 14 साल से निगम में शासन की व्यवस्था संभाल रही है. यदि भाजपा ने अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाया होता तो आज रेहड़ी-पटरी लगा रहे व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान हो गया होता.
पढ़ें-Nursery Admission 2021: निजी स्कूलों में शुरू हो सकती EWS/DG कोटे में दाखिला प्रक्रिया