नई दिल्लीः पिछले सप्ताह वेस्ट जिले में पंजाबी बाग में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं जनकपुरी ख्याला थाना में पुलिस ने स्नैचर, ऑटो लिफ्टर के साथ-साथ चोरों को गिरफ्तार किया जबकि इंद्रपुरी थाना इलाके में अजीब तरह की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति अपने घर पर काम कर रहा था तभी अचानक आई एक गोली उसके पैर में गोली लग गयी.
गाेली कैसे चली और किसने चलाई इस बात का पता नहीं चल पाया. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस जगह इस व्यक्ति का घर है उसके साथ में आर्मी ग्राउंड है जहां से अक्सर गोलियों के चलने की आवाज आती रहती है. बीच में एक बड़ी सी दीवार भी है लेकिन इस मामले में पुलिस की तरफ से पक्के तौर पर यह नहीं कहा गया कि गोली आर्मी ग्राउंड की तरफ से ही आई थी. छानबीन की जा रही है.
पढ़ेंः मंडोली जेल में एक अंडर ट्रायल कैदी की हत्या
तिहाड़ जेल नंबर एक में कैदियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें तीन कैदी घायल हो गए. उनमें से एक को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
पढ़ेंः साले ने जीजा को मारी गोली, यह थी वजह
इसके अलावा वेस्ट जिले में पहली बार एक नई पहल की गई जिसके तहत वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके के सभी बीट और सभी सब डिवीजन में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. इसके पीछे का तर्क यह है कि महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद जहां अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा वहीं किसी भी मामले की जांच में भी सहायता मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप