नई दिल्ली : नार्थ वेस्ट दिल्ली के पीतमपुरा के कोहाट एनक्लेव स्थित श्री राम मंदिर के 52 वर्षीय पुजारी पर मंदिर में सप्ताह में 2 दिन आने वाले माली ने नारियल काटने वाले हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सर, हाथ और मुंह पर गंभीर चोटें आई है. पुजारी को इस हमले के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज किया जा रहा है. Pujari Attacked with Sharp Weapon
पीतमपुरा इलाके में मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले युवक ने पुजारी पर जानलेवा हमला कर, मौके से फरार हो गया. इस बाबत हत्या के प्रयास के आरोपों में नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 52 वर्षीय लक्ष्मी नारायण मिश्रा पीतमपुरा इलाके के श्री राम मंदिर में पिछले 7 सालों से पुजारी का काम कर रहे थे. मंदिर की देखरेख से लेकर पूजा पाठ तक का सारा काम लक्ष्मी नारायण मिश्रा ही देखते हैं.
मंदिर के बाहर ही हरेंद्र नाम का युवक फूल बेलपत्र आदि बेचने का काम करता है. इसका पुजारी से अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को एक बार फिर से विवाद हुआ तो वह नारियल काटने वाला हथियार लेकर मंदिर के अंदर पहुंच गया और पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पुजारी के सर, हाथ और मुंह पर गंभीर चोट आई है. गंभीर रूप से घायल पुजारी को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं दूसरी तरफ फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप