कनई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ ही मिनटों बाद ही यहां पर वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा जिन लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगनी है वो लोग वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
बुराड़ी अस्पताल में ईटीवी भारत की टीम
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की सबसे बड़े अभियान की आज से शुरुआत हो रही है. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. दिल्ली के तमाम सेंटर में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. बुराड़ी हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा और यहां पर आज 4 में से 1 काउंटर में से एक सेंटर खोला गया है. जहां पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.
कुछ ही देर में शुरू होगा वैक्सीनेशन
बुराड़ी हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह जिन लोगों को टीकाकरण होना है. वह लोग वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बुराड़ी सेंटर में चार काउंटर बनाए गए हैं. जिनमें से एक काउंटर को आज खोला गया है क्योंकि एक दिन में आज यहां पर करीब 100 लोगों को वैक्सीनेशन होना है. सबसे पहले जो स्वास्थ्यकर्मी हैं उन लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. उसके बाद पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी हैं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर के कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को लड़ा है. उन लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नोएडा के इन 6 सेंटर्स पर होगा कोरोना टीकाकरण, 600 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को लगेगा टीका
जिन लोगों को वैक्सीन लगनी है. उनका साफ-साफ कहना है कि किसी भी तरीके की कोई चिंता की बात नहीं है. बस नेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है और अब वह घड़ी आ गई है जब भारत कोरोना को मात देगा.