ETV Bharat / state

प्रशांत विहार पुलिस ने शाति चोर को किया गिरफ्तार - Prashant Vihar police arrested a thief

दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:19 PM IST

नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने शातिर झपटमार को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: चोरी के कई मामले को सुलझाते हुए प्रशांत विहार पुलिस की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक, पानी का नल और चोरी किए गए भारी शुल्क वाले एमटीएनएल केबल बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान रोहिणी सेक्टर 7 के नाहरपुर निवासी पप्पू मिश्रा के रूप में हुई है.

दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया 22 अप्रैल को प्रशांत विहार थाने की पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी. साथ ही इलाके में हुई चोरी के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को चोरी की घटनाओं में शामिल एक चोर के बारे में गुप्त सूचना मिली. मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने एक चोर, पप्पू मिश्रा को नाहरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने हाल ही में चोरी के तीन अलग-अलग मामलों को भी सुलझा लिया है. ये तीनों मामले में प्रशांत विहार थाने में ही दर्ज थे.

नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा

नॉर्थ रोहिणी पुलिस के पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान संजीव उर्फ ​​सन्नी@कबूतर के रूप में हुई है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि नॉर्थ रोहिणी थाने की पुलिस टीम गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान राजीव गांधी अस्पताल की तरफ से एक व्यक्ति को सफेद रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी पर आते देखा. पुलिस टीम को देख स्कूटी सवार ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क पेट्रोलिंग टीम ने कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद 5 अलग अलग मामलों को भी सुलझाया है, जिसमें 4 मामले केवल नॉर्थ रोहिणी थाने में ही दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Extortion Case: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने शातिर झपटमार को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: चोरी के कई मामले को सुलझाते हुए प्रशांत विहार पुलिस की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक, पानी का नल और चोरी किए गए भारी शुल्क वाले एमटीएनएल केबल बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान रोहिणी सेक्टर 7 के नाहरपुर निवासी पप्पू मिश्रा के रूप में हुई है.

दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया 22 अप्रैल को प्रशांत विहार थाने की पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी. साथ ही इलाके में हुई चोरी के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को चोरी की घटनाओं में शामिल एक चोर के बारे में गुप्त सूचना मिली. मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने एक चोर, पप्पू मिश्रा को नाहरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने हाल ही में चोरी के तीन अलग-अलग मामलों को भी सुलझा लिया है. ये तीनों मामले में प्रशांत विहार थाने में ही दर्ज थे.

नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा

नॉर्थ रोहिणी पुलिस के पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान संजीव उर्फ ​​सन्नी@कबूतर के रूप में हुई है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि नॉर्थ रोहिणी थाने की पुलिस टीम गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान राजीव गांधी अस्पताल की तरफ से एक व्यक्ति को सफेद रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी पर आते देखा. पुलिस टीम को देख स्कूटी सवार ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क पेट्रोलिंग टीम ने कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद 5 अलग अलग मामलों को भी सुलझाया है, जिसमें 4 मामले केवल नॉर्थ रोहिणी थाने में ही दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Extortion Case: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.