नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में गैंगस्टर गोगी और उसके दोनों हत्यारों का पोस्टमार्टम जारी है. शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में कोर्ट रूम 207 के अंदर वकीलों के भेष में आए 2 बदमाशों द्वारा गोगी की गोली मारकर हत्या की गई थी. जिसके बाद पुलिसिया कार्रवाई में दोनों बदमाशों को भी गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया गया था.
फिलहाल तीनों के शव को दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. आज सुबह से ही यहां परिजन पहुंचे हुए थे. वहीं बाकी अन्य जो मृतकों के परिवार से फिलहाल अभी तक यहां कोई नहीं पहुंचा है. सुबह से ही पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए मजिस्ट्रेट के आने का इंतजार किया जा रहा था. जितेंद्र कुमार उर्फ गोगी क्राइम की दुनिया का जाना माना नाम है.
ये भी पढ़ें: Rohini Court shootout: दिल्ली की अदालतों में एक हफ्ते के अंदर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
गैंगस्टर गोगी का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ परिवार का कहना है कि यह पूरी तरीके से कानून की जिम्मेदारी है और लापरवाही भी इसी के चलते गोगी की हत्या की गई. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस वारदात को किस गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था और अंबेडकर अस्पताल में तीनों शव का पोस्टमार्टम अभी भी जारी है.