ETV Bharat / state

बुराड़ी पुलिस ने डकैती मामले का किया पर्दाफाश, सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

डकैती मामले में बुराड़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 4 डकैती और चोरी के मामले दर्ज हैं. वहीं, पुलिस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी थाना पुलिस ने डकैती का एक केस सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 148 एलईडी फैंसी लाइट के कार्टून बरामद किए गए हैं. आरोपी ने कंपनी में काम करने वाले एक पूर्व नौकर की सहायता से डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी को पकड़ने के लिए बुराड़ी थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस, टेक्निकल सर्विलांस और इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरी के सामान को बरामद कर लिया है. आरोपी पर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 4 डकैती और चोरी के मामले भी दर्ज हैं. वहीं, पुलिस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी के अमृत विहार इलाके में शिवांता इंटरप्राइजेज कंपनी के नाम से ऑफिस है. जिसके मैनेजर जयकुमार ने शिकायत दी कि 4 मार्च की शाम वह ऑफिस लॉक कर अपने घर चले गए. वहीं, 7 मार्च को जब दोपहर के समय ऑफिस आए और एक आर्डर को पूरा करने के लिए वह गोदाम पर पहुंचे, तभी देखा की गोदाम से 220 एलईडी फैंसी लाइट के कार्टून गायब हैं.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर बुराड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल के लिए एसीपी व एसएचओ बुराड़ी राजेंद्र प्रसाद और एसीपी तिमारपुर अलका आजाद की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया. इसके बाद इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा भी लिया. साथ ही इलाके में चोरी का सामान मिलने की संभावित जगह पर पुलिस ने रेड भी की. पुलिस को पड़ताल के दौरान एक क्लू मिला, जिसमें राजू नाम के शख्स की पहचान हुई, जो बुराड़ी इलाके की तोमर कॉलोनी पंप हाउस रोड पर रहने वाला था. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से किराए के कमरे में रखी हुई 148 फैंसी लाइट के कार्टून बरामद किए.

आरोपी राजू ने बताया कि डकैती की वारदात को अंजाम 6 और 7 मार्च की रात को दिया गया था. कंपनी में ही काम करने वाले एक आरोपी सोनू ने उसकी मदद की थी, जो कंपनी का पुराना नौकर था. सैलरी नहीं मिलने की वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बताया कि आरोपी राजू पर दिल्ली के सराय रोहिल्ला लाहौरी गेट पुलिस थाने में बर्गरली, डकैती और चोरी के चार मामले दर्ज हैं, जबकि वारदात में शामिल आरोपी सोनू की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का फरार भगोड़े को किया गिरफ्तार, लगातार बदल रहा था अपना ठिकाना

नई दिल्ली: बुराड़ी थाना पुलिस ने डकैती का एक केस सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 148 एलईडी फैंसी लाइट के कार्टून बरामद किए गए हैं. आरोपी ने कंपनी में काम करने वाले एक पूर्व नौकर की सहायता से डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी को पकड़ने के लिए बुराड़ी थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस, टेक्निकल सर्विलांस और इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरी के सामान को बरामद कर लिया है. आरोपी पर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 4 डकैती और चोरी के मामले भी दर्ज हैं. वहीं, पुलिस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी के अमृत विहार इलाके में शिवांता इंटरप्राइजेज कंपनी के नाम से ऑफिस है. जिसके मैनेजर जयकुमार ने शिकायत दी कि 4 मार्च की शाम वह ऑफिस लॉक कर अपने घर चले गए. वहीं, 7 मार्च को जब दोपहर के समय ऑफिस आए और एक आर्डर को पूरा करने के लिए वह गोदाम पर पहुंचे, तभी देखा की गोदाम से 220 एलईडी फैंसी लाइट के कार्टून गायब हैं.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर बुराड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल के लिए एसीपी व एसएचओ बुराड़ी राजेंद्र प्रसाद और एसीपी तिमारपुर अलका आजाद की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया. इसके बाद इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा भी लिया. साथ ही इलाके में चोरी का सामान मिलने की संभावित जगह पर पुलिस ने रेड भी की. पुलिस को पड़ताल के दौरान एक क्लू मिला, जिसमें राजू नाम के शख्स की पहचान हुई, जो बुराड़ी इलाके की तोमर कॉलोनी पंप हाउस रोड पर रहने वाला था. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से किराए के कमरे में रखी हुई 148 फैंसी लाइट के कार्टून बरामद किए.

आरोपी राजू ने बताया कि डकैती की वारदात को अंजाम 6 और 7 मार्च की रात को दिया गया था. कंपनी में ही काम करने वाले एक आरोपी सोनू ने उसकी मदद की थी, जो कंपनी का पुराना नौकर था. सैलरी नहीं मिलने की वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बताया कि आरोपी राजू पर दिल्ली के सराय रोहिल्ला लाहौरी गेट पुलिस थाने में बर्गरली, डकैती और चोरी के चार मामले दर्ज हैं, जबकि वारदात में शामिल आरोपी सोनू की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का फरार भगोड़े को किया गिरफ्तार, लगातार बदल रहा था अपना ठिकाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.