नई दिल्ली: उत्तरी जिला पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी नौकरी के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. दिल्ली से भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन को कॉल कर उनके रिफरेंस से मिले एक जानकार के साथ नौकरी देने के नाम पर 25000 रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इस ठग के खिलाफ दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और बिहार में पांच एफआईआर दर्ज है. आरोपी ने देश भर में 100 से अधिक सांसदों व विधायकों के मोबाइल नंबरों पर कॉल कर उनके जानकारों के साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास किया.
आरोपी आशु बाजपेई पहले फर्जी आईडी पर एक मोबाइल फोन खरीद कर ट्रूकॉलर में अपना रजिस्ट्रेशन किसी बड़े बैंक के उच्च अधिकारी के पद से करा लेता था और फिर गूगल पर सांसद और विधायकों का नंबर तलाश करके उन्हें कॉल कर जानकारी देता कि वह बैंक का अधिकारी बोल रहा है. उनका बैंक एक नई ब्रांच खोलने वाला है. जिसके लिए कुछ लोगों की आवश्यकता है. उनका इंटरव्यू लिया जाएगा और अगर वह पास होते हैं तो उन्हें नौकरी दी जाएगी.
इसको लेकर कई विधायक व सांसद ने अपने इलाके के बेरोजगार लोगों को आशु बाजपेई का फोन नंबर देते थे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू के साथ-साथ कई अन्य चार्ज के नाम पर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था. इसी में दिल्ली के सांसद डॉ हर्षवर्धन के जानकर के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. इसकी शिकायत उत्तरी जिला के साइबर पुलिस को मिली, इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आशु बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जाफराबाद थाना पुलिस ने चोरी स्नैचिंग और लूटपाट में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी और एक चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चौहान बांगर निवासी अब्दुल समद के तौर पर हुई है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि रविवार को जाफराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि लूटेरा चोरी की स्कूटी के साथ चौहान बांगर के मटके वाली गली में खड़ा है. सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम ने ट्रैप लगाकर बदमाश को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: स्पेशल सेल ने 50 हजार के इनामी हथियार तस्कर को मध्य प्रदेश से दबोचा, 10 पिस्तौल बरामद