ETV Bharat / state

गोवंश हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की कार को किया सीज - गोवंश हत्या का मामला

नॉर्थ दिल्ली के गुलाब बाग थाना इलाके में गोवंश हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की गाड़ी भी जब्त कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: गुलाबी बाग थाना इलाके में बीती सात फरवरी मंगलवार को रोशनआरा अंडरपास के पास खाली मैदान में गोवंश के कटे हुए अंग मिलने के मामले में पुलिस ने आफताब उर्फ लुकमान (22) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गोवंश की हत्या कर गर्दन व पैरों को क्रूरता से काटा था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से आरोपी और उसकी कार का सुराग पुलिस को मिला. कार के रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुलाबी बाग थाना इलाके में सात फरवरी मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली. रोशनआरा अंडरपास के पास कुछ गोवंश के कटे हुए अंग खाली मैदान में पड़े हैं. घटना की सूचना मिलते ही गुलाबी बाग थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि गोवंश के कई टुकड़े कई जगह पर पड़े हुए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने घटनास्थल से हटवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए तीस हजारी इलाके में सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनसे पुलिस को सुराग मिला. सीसीटीवी फुटेज के मिले आरोपी की तलाश उसकी कार के रजिस्टर्ड नम्बर के आधार पर की गई. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस को लीड मिली कि सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी का नाम आफताब है और वह रोहिणी व बाहरी उत्तरी जिले के आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है. गोवंश के आरोपी पर बीते साल वेलकम व शास्त्री पार्क थाने में डैकती, छिनैती ओर आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं.

पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ यू एस 429 आईपीसी और 4/12 डीपीएस एक्ट और दिल्ली कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1990 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Crime Series: बुराड़ी में तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान के चलते गई थी 11 लोगों की जान, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: गुलाबी बाग थाना इलाके में बीती सात फरवरी मंगलवार को रोशनआरा अंडरपास के पास खाली मैदान में गोवंश के कटे हुए अंग मिलने के मामले में पुलिस ने आफताब उर्फ लुकमान (22) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गोवंश की हत्या कर गर्दन व पैरों को क्रूरता से काटा था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से आरोपी और उसकी कार का सुराग पुलिस को मिला. कार के रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुलाबी बाग थाना इलाके में सात फरवरी मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली. रोशनआरा अंडरपास के पास कुछ गोवंश के कटे हुए अंग खाली मैदान में पड़े हैं. घटना की सूचना मिलते ही गुलाबी बाग थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि गोवंश के कई टुकड़े कई जगह पर पड़े हुए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने घटनास्थल से हटवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए तीस हजारी इलाके में सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनसे पुलिस को सुराग मिला. सीसीटीवी फुटेज के मिले आरोपी की तलाश उसकी कार के रजिस्टर्ड नम्बर के आधार पर की गई. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस को लीड मिली कि सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी का नाम आफताब है और वह रोहिणी व बाहरी उत्तरी जिले के आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है. गोवंश के आरोपी पर बीते साल वेलकम व शास्त्री पार्क थाने में डैकती, छिनैती ओर आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं.

पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ यू एस 429 आईपीसी और 4/12 डीपीएस एक्ट और दिल्ली कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1990 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Crime Series: बुराड़ी में तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान के चलते गई थी 11 लोगों की जान, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.