नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने वजीराबाद इलाके में एटीएम कैश वैन के गार्ड को गोली मार कर 10 लाख लूटने वाले अपराधी का पोस्टर जारी कर उसपर इनाम घोषित किया है. घटना बीते 10 जनवरी, 2023 के मंगलवार की है जब आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश डालने आए कैश वैन के गार्ड उदयपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने हत्या कर 10.78 लाख रुपए भी लूट लिए थे. पुलिस अब तक लूट के अपराधी को पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने जारी पोस्टर में 2 लाख इनाम का इस्तेहार भी दिया है.
पुलिस के हाथ नहीं आ रहा आरोपी
वजीराबाद थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ पुलीस टीम लगातार आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस के पास घटना की सीसीटीवी होने के बावजूद आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस ने घटना के चार दिन बाद ही आरोपी का स्केच जारी किया था, जिससे उसकी पहचान हो सके. लगभग 6 महीने तक कोई सुराग हाथ ना लगने से पुलिस ने दोबारा आरोपी का फोटो और सुराग बताने वालों के लिए 2 लाख रुपये का इनाम जारी किया है. पुलिस ने लोगों से आरोपी की खोज में सहयोग करने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें: Delhi crime: दिल्ली पुलिस ने दो सेंधमारों को किया गिरफ्तार, उत्तम नगर में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी वारदात
10 जनवरी मंगलवार की शाम वजीराबाद के गली नंबर 6 में आईसीआईसीआई बैंक के कैश वैन से गार्ड उदयपाल एटीएम में कैश डालने आए थे. उसी दौरान घटनास्थल पर पहले से मौजूद एक हथियारबंद शख्स ने वैन पर तैनात गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बैग में मौजूद 10.78 लाख रुपए की रकम हथियार की नोक पर लूटकर फरार हो गए. आरोपी का वारदात से पहले घूमते हुए ओर वारदात को अंजाम देने के कई वीडियो वायरल हैं. एक सीसीटीवी में आरोपी गार्ड की हत्या करने के बाद कैश बैग को लेकर जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है. पुलिस की टीम ने इलाके के कई लोगों से पूछताछ की ओर उनके बयान भी दर्ज किए.
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: पुलिस की गिरफ्त में भंडारी क्रांति गैंग के दो सदस्य, आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज